Gold Price Today: 515 रुपये उछला सोना, जानें 18 से 24 कैरेट Gold का ताजा भाव


Gold-Silver Price Today 10th june 2020:  अनलॉक 1.0 में लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा। आज देशभर के सर्राफा बाजारों में सोना 515 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर 46994 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं 23 कैरेट सोने के रेट में भी आज सुबह केवल 513 रुपये की तेजी देखी जा रही है। शादी के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने से लेकर 18 कैरेट सोने की कीमतों में भारी तेजी देखी जा रही है। वहीं चांदी में केवल 35 रुपये की तेजी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 10 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे…

धातु 10 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 9 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 46994 46479 515
Gold 995 46806 46293 513
Gold 916 43047 42575 472
Gold 750 35246 34859 387
Gold 585 27492 27190 302
Silver 999 47835 Rs/Kg 47800 Rs/Kg 35 Rs/Kg

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने वाला सोना अनलॉक 1.0 में क्यों हो इतना बदल रहा रुख, जानें कारण

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

पहले पता कर लें सोने का रेट

अगर आप सोना या चांदी खरीदने या बेचने जा रहे हैं तो पहले सोने का रेट जरूर पता कर लें।  पहले से भाव का पता होने पर ज्वैलर से आप अच्छा दाम हासिल कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति IBJA यानी इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जाकर स्पॉट का रेट पता कर सकता है। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here