Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना-चांदी, लॉकडाउन 4 के आखिरी कारोबारी दिन जानें ताजा रेट


Gold-Silver Price Today 29th May 2020: लॉकडाउन 4.0 के इस अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं। गुरुवार के मुकाबले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का मूल्य 46819 रुपये पर आ गया। एक दिन पहले गुरुवार को यह 46995 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका था। वहीं चांदी 35 रुपये कमजोर होकर 47870 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 29 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे…

धातु 28 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 27 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46819 46995 -176
Gold 995 46632 46807 -175
Gold 916 42886 43047 -161
Gold 750 35114 35246 -132
Gold 585 27389 27492 -103
Silver 999 47870 Rs/Kg 47905 Rs/Kg -35 Rs/Kg

स्रोत: Ibja

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट में उठाएं KCC का फायदा, केवल 4 फीसद पर लें 1.60 लाख रुपये तक का लोन

वहीं आज 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 175 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। 23 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत आज सुबह 46632 रुपये पर आ गई, जबकि यह गुरुवार को 46105 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 161 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी देखी जा रही है। वहीं 18 कैरेट सोने का मूल्य 35114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here