Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों मे भारी गिरावट, इतिहास रचने के बाद धड़ाम, जानें आज का रेट


Gold-Silver Price Today 19th May 2020: एक दिन पहले नया इतिहास रचने के बाद आज सोना 895 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 46966 रुपये पर आ गया है। सर्राफा बाजार में मंगलवार सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत में भारी गिरावट देखी गई।  इससे पहले सोमवार को 10 ग्राम सोने की कीमत ऑलटाइम हाई  47861 रुपये पर पहुंच गई थी। वहीं चांदी के तेवर भी आज नरम नजर आ रहे हैं। सुबह के कारोबार में चांदी 1110 रुपये प्रति किलोग्राम टूट चुकी है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 19 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

धातु 18 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 18 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46966 47861 -895
Gold 995 46778 47669 -891
Gold 916 43020 43841 -821
Gold 750 35225 35896 -671
Gold 585 27475 27999 -524
Silver 999 47010 Rs/Kg 48120 -1110

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

यह भी पढ़ें: दो महीने में 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ Gold

कीमत बढ़ने से चिंतित नहीं है ज्वैलर्स

दरीबा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरूण गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन-4 में ढील दी गई है। आने वाले दिनों में ज्वैलसई उसी गाइडलाइंस को फॉलो कर अपना दुकान खोलेंगे। सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी पर उन्होंने कहा कि यह कोई चिंता की बात नहीं है। सोने के साथ ऐसा हमेशा से होते आया है। अब जब कोरोना के कारण शादी-ब्याह समारोह में कम खर्च होगा तो लोग सोने-चांदी की अधिक खरीदारी करेंगे। हम लोग लॉकडाउन के बाद अच्छी मांग की उम्मीद कर रहे हैं।

लॉकडाउन में कई रिकॉर्ड बने और टूटे

पहली बार सोना 9 अप्रैल को 45201 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया। चार दिन बाद यह रिकॉर्ड टूट गया और 13 अप्रैल को सोना पहुंच गया 46034 रुपये प्रति दस ग्राम पर। सोने ने इस दिन  ऑल टाइम नया कीर्तिमान स्थापित किया, लेकिन 15 अप्रैल को यह भी ध्वस्त हो गया। सोना 46534 रुपये प्रति 10 ग्राम के एक और नए  शिखर पर पहुंच गया। यह भी रिकॉर्ड अगले ही दिन 16 अप्रैल को टूट गया और 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हो गई 46928 रुपये।  इसके बाद 15 मई को सोना 47067 रुपये पर पहुंचकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह कीर्तिमान भी 18 मई को टूट गया। सोना 47861 रुपये पर पहुंच गया।

क्या है गोल्ड 999

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। 

 

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here