नयी दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनने की सारी उम्मीदें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ग्रीन सिग्नल का इंतजार है। इसी सिलसिले में शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने सरकार के गठन पर से पर्दा उठाते हुए कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक सरकार का गठन हो जायेगा। प्रदेश का अगला सीएम शिवसेना का ही होगा। यह बयान एनसीपी के शरद पवार बयान के ​ठीक एक दिन बाद आया है। सोमवार को शरद पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाना शिवसेना और बीजेपी की जिम्मेदारी है। हम तो कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़े थे। सोनिया जी से इस मामले में कोई चर्चा नहीं हुई है। इससे एनसीपी और कांग्रेस समेत शिवसेना के विधायकों की भी धड़कनें बढ़ा दी थी। लेकिन संजय राउत के इस बयान से बेचैन दिलों को कुछ राहत मिल गयी होगी।

संजय राउत ने कहा कि सरकार बनने में कुछ वक्त जरूर लग रहा है लगना भी लाजिमी है। जब दो विभिन्न विचारधाराओं की पार्टियां एक मंच पर आती है तो अपने अपने दल के लोगों को परिस्थितियों से अवगत कराना होता है। हमारी बातचीत सकरात्मक रूप से आगे बढ़ रही हैं। किसी प्रकार की परेशानी और अल्पमत की सरकार चलाने की स्थिति से बचने के लिये हर पहलू पर पहले  से ही विचार विमर्श किया गया है। राष्ट्रपति शासन के लिये बीजेपी जिम्मेदार है उन्होंने प्रदेश में सरकार क्यों नहीं बनायी जब कि वो सबसे ज्यादा विधायकों वाली पार्टी है। लिहाजा उनकी जिम्मेदारी है कि वो सरकार बनायें। हमारे गठबंधन के सभी राजनीतिक दल काफी समझदार और ईमानदारी से राजनीति करने वाले हैं। उनके साथ सरकार बनने पर पांच साल का कार्यकाल पूरा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here