Harbhajan Singh ने  पाक क्रिकेटर Amir के साथ विवाद की बताई पूरी कहानी, देखें वीडियो


Harbhajan Singh and Mohammad Amir: आज सुबह से ही हर तरफ भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर मोहम्मद आमिर के बीच ट्विटर पर हुई नोक-झोंक  के चर्चे हो रहे हैं. इस बीच अब हरभजन सिंह ने एक वीडियो के जरिए आमिर के साथ हुए विवाद की पूरी कहानी विस्तार से बताई है. 

भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल Harbhajan Turbanator Singh पर एक वीडियो में कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ वो मैच, और उस मैच के बाद दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच सोशल मीडिया पर जो विवाद हुआ है. वो एकदूसरे को लताड़ रहे हैं. इसमें मैं भी शामिल हूं. मैं बताता हूं कि क्या-क्या हुआ और क्यों हुआ.”

हरभजन ने आगे कहा, “भारत और पाकिस्तान का मैच बहुत प्रेशर वाला मैच होता है. मैंने ऐसे बहुत से मैच खेले हैं. अभी जो दो-तीन दिन पहले भारत-पाक का मैच हुआ, उसमें पाकिस्तान की टीम बहुत अच्छा खेली. हमें उन्होंने हर विभाग में मात दी. हमने भी इस हार को स्वीकार किया. और यहां पर बात खत्म हो गई. लेकिन इससे पहले मैं और पाकिस्तान के शोएब अख्तर, जो कई शोज़ साथ में करते हैं. वो अपनी टीम की तारीफ करता है और मैं अपनी टीम की तारीफ करता हूं. मेरा और उसका ये काफी पहले से चलता है. ये बहुत सालों से चलता है. इसी में एक और बंदा कूद गया मोहम्मद आमिर. सबसे पहले मैं यह जानना चाहूंगा कि ये आमिर है कौन.” 

उन्होंने आगे कहा, “जिस दिन पाकिस्तान ने मैच जीता, उस दिन शोएब अख्तर ने मुझसे कहा कि भज्जी कहां हो. मैंने भी कहा मैं यहीं हूं. मैंने उसकी टीम की तारीफ भी की. अख्तर ने भी एक ट्वीट में भारत की तारीफ की और कहा कि उसे फाइनल में जाना चाहिए. इस बीच आमिर एक ट्वीट डालते हैं कि मैंने टीवी तो नहीं तोड़ा. नहीं मैंने टीवी नहीं तोड़ा. इसके बाद मैंने उनको जवाब दिया कि मैंने तुम्हें छक्का मारा था, देखो कहीं वो उस टीवी पर तो नहीं गिरा. कहीं तुम्हारे घर का टीवी तो नहीं गिरा. आगे उन्होंने जवाब दिया, अरे मैं तो बिज़ी थी. शाहिद अफरीदी ने जो आप की गेंदो पर चार छक्के मारे थे. वो देख रहा था. और फिर मैंने भी ट्वीट कर दिया कि लॉर्ड्स में एक बहुत बड़ी नो बॉल हुई थी. वह कैसे हुई थी.”

भारतीय ऑफ स्पिनर ने आगे कहा, “मैं ज्यादा इस कीचड़ में नहीं घुसना चाहता, क्योंकि कीचड़ मेरे ऊपर ही पड़ेगा. आमिर की वो औकात ही नहीं है कि मैं उससे बात करूं. उसने विश्व क्रिकेट पर जो काला धब्बा लगाया है. वह कोई नहीं भूल पाएगा. जिस शख्स ने अपने देश को, अपने ईमान को बेचकर, सब लोगों के साथ चीटिंग करके, पैसे लेकर लॉर्ड्स में नो बॉल फेंक रहा था. मुझे उससे बात ही नहीं करनी चाहिए थी. वह इस लायक ही नहीं है.”



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here