जेब को लगा झटकाः रसोई गैस के दाम बढ़े, जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ सिलेंडर

जून के शुरू होते ही आपकी जेब को झटका लगा है. बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस का सिलेंडर महंगा हो गया है.

नई दिल्लीः लगातार तीन महीने तक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बाद जून में एलपीजी के दामों में इजाफा किया गया है. देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी आईओसी ने इस बात का एलान किया है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी के बाद कंपनी ने ये फैसला लिया है. एलपीजी के दाम में ये बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है.

इंडियन ऑयल ने घोषणा की है कि एलपीजी की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में एलपीजी के रिटेल सेलिंग प्राइस (आरएसपी) में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है. दरअसल ये बढ़ोतरी 14.2 किलोग्राम वाली बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस के लिए की गई है. इसके बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 581.50 रुपये से महंगा होकर 593 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

मुंबई में एलपीजी के नए दाम

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस के दाम में 11.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पहले यहां आईओसी के 14.2 किलोग्राम वाली एलपीजी के दाम 579 रुपये प्रति सिलेंडर थे और अब ये बढ़कर 590.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर जा पहुंचे हैं.

कोलकाता में रसोई गैस के दाम

कोलकाता में अब एक एलपीजी सिलेंडर के लिए 616 रुपये चुकाने होंगे. यहां प्रति सिलेंडर एलपीजी के दाम में 31.5 रुपये का इजाफा किया गया है. जो सिलेंडर पहले 584.50 रुपये पर मिलता था वो अब 616 रुपये पर मिलेगा.

चेन्नई में सबसे ज्यादा 37 रुपये का इजाफा

देश में बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी चेन्नई में की गई. चेन्नई में 569.50 रुपये में बिकने वाला सिलेंडर एक जून यानी आज से 606.50 रुपये में मिलेगा. यानी एलपीजी सिलेंडर के दाम में सीधा 37 रुपये का इजाफा किया गया है.

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों पर नहीं पड़ेगा असर

हालांकि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी लागू नहीं होगी. पीएमयूवाई (PMUY) के लाभार्थियों को 30 जून तक मुफ्त सिलेंडर मिलता रहेगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का एलान किया था.

ये भी पढ़ें

हवाई ईंधन 50 फीसदी महंगा हुआ, दिल्ली में ATF के दाम 33,575 रुपये पर पहुंचे

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here