गुनाहों की गलियों में कदम रखने वाला हर गुनहगार अपने आपको बेहद शातिर समझता है लेकिन उसे नहीं पता कि कानून के रखवाले उसे किसी भी कीमत पर बख्शेंगे नहीं क्योंकि हर गुनहगार को अपनी सही जगह यानि सलाखों के पीछे एक न एक दिन पहुंचना ही है। गुनाहों की दुनिया की क्राइम डायरी समेत देखें हाई अलर्ट।