Hyundai ने लॉन्च किया सेडान वरना का नया संस्करण, जानें इसकी कीमत और फीचर्स


हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को सेडान वरना के नए संस्करण की पेशकश की, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 9.3 लाख रुपये से 15.09 लाख रुपये के बीच है।     कंपनी ने बताया कि इस संस्करण का नाम ‘दि स्प्रिटेड न्यू वरना है और इसमें बेहतर डिजाइन, इंटेलीजेंट तकनीक, बेहतर परफॉरमेंस और नए फीचर्स पर जोर दिया गया है।

कंपनी के एमडी और सीईओ एस एस किम ने कहा वरना के नए संस्करण में भविष्य की डिजाइन, स्मार्ट संपर्क और सुपीरियर डायनामिक्स का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने बताया कि ये मॉडल बीएस-6 मानकों के अनुरूप है और 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल संस्करण तथा एक लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन संस्करण में उपलब्ध है।

 

कारदेखो के मुताबिक एस प्लस(डीजल) (बेस मॉडल) की एक्स-शोरूम कीमत    Rs.10,65,585 है। वहीं आर.टी.ओ  का Rs.1,37,198, इन्श्योरेंस  Rs.50,818 और अन्य   खर्चों को जोड़ने क बाद करीब  नई दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत Rs.12,64,257 हो जाती है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here