ICC WTC Point Table: पहले मैच में पाकिस्तान पर जीत से जानें क्या है इंग्लैंड की मौजूदा स्थिति


ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (नाबाद 84) और विकेटकीपर जोस बटलर (75) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस रोमांचक मुकाबले में बटलर और वोक्स ने उस समय मोर्चा संभाला जब टीम 117 रन पर पांचवां विकेट गंवा कर मुश्किल में फंस गई थी। दोनों ने क्रीज पर आते ही बेखौफ होकर पाकिस्तान के गेंदबाजों के दबदबे को खत्म किया। इस साझेदारी को अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह ने बटलर को आउट कर तोड़ा।

बटलर ने 101 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। जब बटलर आउट हुए तो इंग्लैंड को जीत के लिए 21 रन और चाहिए थे। बटलर के आउट होने के बाद भी वोक्स एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने शाहीन अफरीदी की गेंद पर चौका लगा टीम को शानदार जीत दिला दी। उन्होंने 120 गेंद की पारी में 10 चौके लगाए। पाकिस्तान के लिए अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह ने 99 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी नंबर तीन की पॉजिशन काफी मजबूत कर ली है। टीम दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के काफी करीब आ गई है जबकि भारत पहले की ही तरह नंबर वन पर विराजमान है।

शोएब अख्तर का खुलासा, 2006 में धोनी को जानबूझकर बीमर फेंकी थी

आइए नजर डालते हैं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉ़इंट टेबल परः

टीम M W L T D N/R PT
भारत 9 7 2 0 0 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 0 1 0 296
इंग्लैंड 13 8 4 0 1 0 266
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 1 0 180
पाकिस्तान 6 2 3 0 1 0 140
श्रीलंका 4 1 2 0 1 0 80
वेस्टइंडीज 5 1 4 0 0 0 40
दक्षिण अफ्रीका 7 1 6 0 0 0 24
बांग्लादेश 3 0 3 0 0 0 0
               

M: मैच, W: जीत, L: हार, T: टाई, D: ड्रॉ, N/R: नो रिजल्ट, PT: प्वॉइंट्स

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स का क्या सिस्टम है-
दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट सिस्टम के मुताबिक दो मैचों की सीरीज में जीतने पर 60 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 30 प्वॉइंट्स और ड्रॉ के 20 प्वॉइंट्स मिलेंगे, जबकि हारने पर एक भी प्वॉइंट नहीं होगा। कितने भी मैचों की सीरीज हो हारने वाली टीम को कोई प्वॉइंट नहीं मिलेगा। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 20 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर 13 प्वॉइंट्स होंगे।

चार मैचों की सीरीज में जीतने वाली टीम को 30 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 15 प्वॉइंट्स और मैच ड्रॉ होने पर 10 प्वॉइंट्स होंगे। जबकि पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 12 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर आठ प्वॉइंट्स होंगे। (टाई और ड्रॉ होने पर दोनों टीमों के एक जैसे प्वॉइंट्स मिलेंगे।)

युजवेंद्र चहल की शादी हुई पक्की तो सहवाग-सचिन और विराट कोहली ने ऐसे दी बधाई

 

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here