Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर इन मैसेज के जरिए भेजें शुभकामनाएं


नई दिल्लीः आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी लाल किले के प्राचीर से सातवीं बार देश को संबोधित करेंगे. इस बार स्वतंत्रता दिवस का मुख्य थीम ‘जय-भारत’ है.  74वें स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर हर कोई अपने-अपने करीबियों को बधाई संदेश भेज रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर तरफ तिरंगे झंडे के रंग में रंगा नजर आ रहा है. आप भी इन खास मैसेज और स्टेटस के जरिए दूसरों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश

1. आइए इस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए काम करने का संकल्प लें.

2. कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब, सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए, Happy Independence Day

3. स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा मौका है जिसका हमें जश्न भी मनाना चाहिए और उनलोगों को याद भी करना चाहिए जिनके संघर्ष के बदौलत यह हमें मिला है.

4. मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं, वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूं. क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का, देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत

5. सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा-भारतीय होने पर गर्व है! जय हिंद, जय भारत, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

6. भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान, इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान, आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान… स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

7. अनेकता में एकता इस राष्ट्र को और महान बनाता है, हर किसी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

8. ये बात हवाओं को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना, Happy Independence Day

9. गंगा, यमुना, यहां नर्मदा मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा, सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!

10. अगर हमें गलतियां करने की स्वतंत्रता नहीं है तो सही मायने में हम स्वतंत्र नहीं हैं- महात्मा गांधी, Happy Independence Day



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here