Home Breaking News INDIA Block roasted financial budget- किसने राज्यसभा में सरकार की बखिया उधेड़ी

INDIA Block roasted financial budget- किसने राज्यसभा में सरकार की बखिया उधेड़ी

0
INDIA Block roasted financial budget- किसने राज्यसभा में सरकार की बखिया उधेड़ी

#Rajyasabha News#Financial budget 2025-26#FM Nirmala sitaraman#MP Imran Pratap garhi#INDIA Block# Opposition Takes NDA govt.#
सरकार बगलें क्यों झांकने पर मजबूर?
देश में वित्त बजट कालीन सत्र पर चर्चा चल रही है। विपक्षी पूरी तरह से सरकार पर हावी होता दिख रहा है। लोेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ यूथ ब्रिगेड सरकार की जमीनी हकीकत सामने रख कर धुलाई कर रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकार कलई खुलती देख मूक हो गयी है। विपक्ष अपनी बात रखने से पहले हर तथ्य परक सूचनाओं पर रिसर्च कर रहा है। इससे सत्ताधारी दल उन तथ्यों को झुठलाने सफल नहीं हो रहा है। हां यह बात जरूर है कि लोकसभा और राज्यसभा में बैठे भाजपा के समर्थक लोग विपक्षी सांसदों को रोकाटोकी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिस तरह कांग्रेस समाजवादी पार्टी, टीएमसी,एआईएडीएमके आरजेडी के सांसद वित्त बजट की मजम्मत कर रहे हैं उससे सरकार की चूल्हें हिल गयी हैं।
वित्त बजट को लेकर सरकार को विपक्ष ने कसा
लब्बो लुआब यह है कि इंडिया ब्लाक के सभी दलों ने 2025—26 के बजट को आमजन विरोधी व धन्नासेठों का करार दिया है। आम आदमी महंगाई से कराह रहा है लेकिन बजट से उन्हें कोई राहत देता नहीं दिख रहा है। सरकार के दावे हैं कि उनकी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर ला दिया है। दरअसल सरकार को महंगाई कोई मुद्दा ही नहीं है।

Supreme Court put stay on Rahul Gandhi Modi surname. SC given instruction to Gujrat High Court verdict.
Supreme Court put stay on Rahul Gandhi Modi surname. SC given instruction to Gujrat High Court verdict.

वोअपना ही विकसित भारत का राग अलाप रही है। ​सरकार की बखिया उधेड़ने में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, मनीष तिवारी, विवेक तंखा टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, महुआ मोइत्रा, सागरिका घोष कल्याण बनर्जी, संजय सिंह, शिवसेना सांसद संजय राउत समेत अनेक युवा सांसदों ने संसद के दोनों सदनों सरकार की नाक में नकेल कस दी है।
सरकार की बखिया उधेड़ने में मास्टर हैं इमरान प्रतापगढ़ी
कांग्रेस के राज्यसभा मेंबर और लोकप्रिय शायर इमरान प्रताफ गढ़ी जब भी अपनीे बात राज्यसभा में रखते हैं तो लोग मंत्रमुग्ध हो कर उनकी तकरीर सुनते हैं। वो जब भी अपनी बात शुरू करते हैं तो एक शेर करते हैं। बात रखने का उनका अंदाज ही निराला है। हंसते मुस्कराते हुए बहुत आसानी से सरकार पर गंभीर हमला बोलते हैं। यही उनकी खासियत है। उनके मुद्दे किसान, नौजवान, महिलाओं और बच्चे से जुड़े मुद्दे होते हैं। इसके अलावा वो आम आदमी की नब्ज को बहुत ही सरल सहज ढंग से सदन में रखते हैं। कांग्रेस ने जब से एक युवा और प्रतिभावान नेता को राज्यसभा में भेजा है तब से राज्यसभा में एक मजबूत और निडर प्रखर वक्ता के तौर पर इमरान प्रताप गढ़ी ने कांग्रेस के पक्ष को बड़ी मजबूती रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here