इस बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ पीएम मोदी भारत-चीन की मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे।
कोरोना संक्रमण की वजह से पीएम मोदी की यह बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है।
भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है।
पंजाबः गलवान घाटी में शहीद हुए सिपाही गुरबिंदर के घर संगरूर में मातम का माहौल है। अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल ने आज शहीद के परिवार से मुलाकात की थी।
पंजाबः गलवान घाटी में शहीद हुए सिपाही गुरबिंदर के घर संगरूर में मातम का माहौल है। अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल… https://t.co/eZp6xu2TH0
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1592566895000
हालांकि, इस बैठक में आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम और आरजेडी को न्यौता नहीं दिया गया है।
लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प और 20 भारतीय जवानों के शहीद होने पर पीएम मोदी एक सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।
आम आदमी पार्टी को पीएम की सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाया गया है। इससे जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘हम देश और हमारे सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं। चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’
एआईएमआईएम के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर सर्वदलीय बैठक में न बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है। ओवैसी ने पत्र में लिखा कि यह काफी निराश करने वाला है।
एआईएमआईएम के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम @narendramodi को पत्र लिखकर सर्वदलीय बैठक में न बुलाए जाने पर ना… https://t.co/JQd5mZKbXS
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1592564261000
देखिए, लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद होने वाले राजेश ओरंग को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में श्रद्धांजिल दी गई। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से माहौल गुंजायमान हो गया।
#WATCH Sepoy Rajesh Orang who lost his life in action in #GalwanValley, Ladakh, being laid to rest in Birbhum, West… https://t.co/6GPDYiDs7O
— ANI (@ANI) 1592563741000
पश्चिम बंगालः लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए सिपाही राजेश ओरंग को बीरभूम में श्रद्धांजलि दी गई।
पश्चिम बंगालः लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए सिपाही राजेश ओरंग को बीरभूम में श्रद्धांजलि दी गई।… https://t.co/BuNyOFic6G
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1592563289000
मनोज झा और मीसा भारती समेत आरजेडी नेताओं ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। आरजेडी नेता पीएम की सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज हैं।
लद्दाख में वहां के कांग्रेसी पार्षद के बयान पर बवाल हो गया है। हिंसक झड़प पर उनकी एक कथित ऑडियो वायरल है। जिसमें वह 200 से ज्याद जवानों के शहीद होने का दावा कर रहे। इसपर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया है।
देश में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं। अब तेलंगाना में हैदराबाद जनरल मर्चेंट असोसिएशन ने चीनी सामान तोड़ा। बताया गया कि वे 800 व्यापारी अब से अपनी दुकानों पर चीनी सामान नहीं बेचेंगे।
Telangana: Members of Hyderabad General Merchant Association destroy Chinese goods in protest. Association presiden… https://t.co/M5RRBjUFnM
— ANI (@ANI) 1592560053000
एक तरफ खबर है कि चीन ने भारत के 10 जवानों को छोड़ा है, दूसरी तरफ चीन के विदेश मंत्रालय से बयान आया है कि उन्होंने किसी भारतीय सैनिक को बंदी नहीं बनाया था।
लेह में वायुसेना की गश्त तेज। मिलिट्री के चॉपर और फाइटर जेट देखे गए।
Military chopper and fighter jet activity seen in Leh, Ladakh https://t.co/1OoeEIPgrw
— ANI (@ANI) 1592559140000
मिली जानकारी के मुताबिक, चीन ने भारत के जवानों को गुरुवार शाम को छोड़ा था। मेजर जनरल अभिजीत बापट चीन के साथ बातचीत करेंगे। चीन के धोखे से किए गए हमले में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। वहीं चीन के कितने जवानों की मौत हुई उसने अबतक नहीं बताया है।
भारत और चीन के बीच मेजर जनरल लेवल की मीटिंग फिर शुरू हो गई है। यह मीटिंग चीन द्वारा भारत के 10 जवानों को छोड़ने के बाद शुरू हुई। ये सैनिक चीन ने भारतीय प्रेशर में छोड़े हैं।
चीनी उत्पादों के बहिष्कार की खबरों से तिलमिलाया चीन, उसके विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा, गलवान घाटी में सही और गलत बिल्कुल साफ है। प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भारत झूठ बोल रहा है। दोनों देशों के बीच अभी बातचीत जारी।
लद्दाख सांसद जामयांग नामग्याल ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। कहा कि राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेस नेता देश तोड़ने की बात कर रहे। ऐसे में उनपर देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए।
भारत-चीन झड़प पर कांग्रेस के हुसैन दलावी, चीन की तरफ कोई सैनिक नहीं मरा। हमने जवानों को लाठियां देकर क्यों बॉर्डर पर भेजा, क्या वहां RSS की शाखा है? ऐसा है तो सैनिकों को क्यों संघ के लोगों को ही बॉर्डर पर भेजो।
#WATCH Congress' Husain Dalwai says, "…No one from their side died, only our jawans died…How can you send our j… https://t.co/knEkQLU0vL
— ANI (@ANI) 1592552808000
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में 20 जवानों की शहादत की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को दावा किया कि हमला करने के चीन के मंसूबे को लेकर सरकार बेखबर थी जिसकी कीमत भारतीय सैनिकों को चुकानी पड़ी। उन्होंने रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक के एक बयान से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है कि गलवान घाटी में चीन का हमला पूर्व नियोजित था। सरकार सो रही थी और समस्या से इनकार किया। हमारे शहीद जवानों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी।’’
पीएम मोदी ने आज जो सर्वदलीय बैठक बुलाई है उसमें 20 पार्टीयों को न्योता है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सिर्फ राष्ट्रीय पार्टियों, जिनके लोकसभा में 5 से ज्यादा सांसद हैं, नॉर्थ ईस्ट की बड़ी पार्टियों या जिनके नेता केंद्रीय मंत्री हैं उन्हें बुलाया गया है।
वीडियो: भोजपुर के शहीद चंदन का शव पहुंचा आरा
RJD को पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक का न्योता नहीं, तेजस्वी यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से किया सवाल, पूछा कि आरजेडी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है। सांसद में उनके 5 सांसद हैं फिर उनकी पार्टी को न्योता क्यों नहीं मिला।
चीन की तीन कमजोर नब्ज जिन्हें दबा सकता है भारत
उत्तराखंड में नीति गांव में चीन के खिलाफ प्रदर्शन, यह भारत तिब्बत सीमा का आखिरी गांव है
Uttarakhand: Locals protest against China at Niti village near India-Tibet border in Chamoli district. A villager s… https://t.co/9319ULdMn5
— ANI (@ANI) 1592544742000
चीन के खिलाफ भारत में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। चीन से सटे भारत के आखिरी गांव ‘नीति’ गांव में प्रदर्शन तेज
चीन को लद्दाख में धोखे से हिंसा करने का जवाब कैसे दिया जाए, इसपर आज सर्वदलीय बैठक होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 बजे यह बैठक करेंगे। बड़ी पार्टियों के अध्यक्ष इसमें शामिल होंगे।
शहीद जवान जय किशोर के अंतिम संस्कार के वक्त उनका गांव ‘भारत माता की जय’, ‘जय किशोर अमर रहे’ से गूंज उठा। वह बिहार के वैशाली के रहनेवाले थे।
#WATCH Bihar: People chant 'Bharat Mata ki jai' & 'Jai Kishor amar rahe' at Sepoy Jai Kishor Singh's residence at h… https://t.co/oIbZNBaQ8x
— ANI (@ANI) 1592534943000
फिलहाल शहीदों की अंतिम विदाई चल रही है। आज बिहार के सिपाही किशोर सिंह का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा। परिवार और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Bihar: Family of Sepoy Jai Kishor Singh pay tribute to him and people gather at his residence, where his mortal rem… https://t.co/QFWVLjIAAy
— ANI (@ANI) 1592531840000
शुक्रवार को कांग्रेस और राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि सरकार ने सेना को खाली हाथ बॉर्डर पर क्यों भेजा। इसपर सरकार का बयान आया कि सैनिक खाली हाथ नहीं थे बल्कि नियमों की वजह से हथियार नहीं उठाए गए थे।
गलवान में चीनी झड़प के बाद भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। वहीं अभी 76 हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
दूसरी तरफ बॉर्डर पर दोनों तरफ की सैनाएं युद्ध स्तर की तैयारियों में जुटी हैं।
गुरुवार को शहीद सैनिकों का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा। कुछ का अंतिम संस्कार कल हुआ। कुछ का आज होना है।
लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच तनाव कम नहीं हुआ है।