राहुल गांधी के आज के ट्वीट पर पात्रा ने कहा राहुल को थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है। यह सवाल 19 जून को सर्वदलीय मीटिंग में पूछा जा सकता था।
राहुल गांधी के हमले पर संबित पात्रा का जवाब। बोले प्रधानमंत्री सिर्फ बीजेपी के नहीं देश के प्रधानमंत्री। मोदी को डरा हुआ कहना हिंदुस्तान को डरा हुआ कहना है।
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना की स्थिति पर अमित शाह की बैठक चल रही है
Delhi: Union Home Minister Amit Shah holds meeting with senior officials of Delhi-NCR, over COVID19 situation. https://t.co/qcAiJ52S5B
— ANI (@ANI) 1592463250000
लद्दाख सीमा पर भारतीय जवानों के शहीद होने पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। ट्वीट किया वीडियो।
कौन ज़िम्मेदार है? https://t.co/UsRSWV6mKs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) 1592462496000
चीन की धोखेबाजी, चाइनीज टीवी पर यूं फूटा गुस्सा
शहीद हवलदार सुनील कुमार के बेटे ने उनकी अंतिम क्रिया की। पिता को जिस तिरंगे में लपेटा गया था वह बेटे को सौंपा गया।
Bihar: Last rites of Havaldar Sunil Kumar, who lost his life in the violent face-off with China in #GalwanValley, b… https://t.co/jdsCxAxdvQ
— ANI (@ANI) 1592457493000
लद्दाख सीमा पर शहीद 16 बिहार रेजीमेंट के जवान सुनील को जब अंतिम विदाई दी जा रही थी तो उनकी पत्नी ने खुद को संभालते हुए पति को सलामी के साथ विदाई थी। उन्होंने कहा- मेरा सुनील अमर रहे। उन्होंने चीन मुर्दाबाद का नारा भी लगाया।
शहीद हवलदार सुनील कुमार के अंतिम संस्कार में उमड़ा लोगों का हुजूम
Maner: People in large numbers attend the last rites of Havaldar Sunil Kumar who lost his life in the violent face-… https://t.co/aHujKgrRnV
— ANI (@ANI) 1592456250000
चीनी सामान का बहिष्कार हो, चीन से बदला लिया जाए। सरकार मेरे पापा को इंसाफ दिलाए
– शहीद हवलदार सुनील कुमार की बेटी
शहीदों के अंतिम संस्कार की खबरों के बीच लद्दाख बॉर्डर से भी नई जानकारी आई है। पता चला है कि हालात सुधारने के लिए आज सुबह 10.30 बजे बैठक होगी। यह मीटिंग भारत-चीन के मेजर जनरल स्तर की होगी।
बिहार के पटना में शहीद सुनील का अंतिम संस्कार हो रहा है। इस बीच उनकी पत्नी ने कहा कि चीन से बदला लिया जाना चाहिए। वहीं उनकी बेटी ने कहा कि चीनी सामान का बहिष्कार हो और मेरे पापा को सरकार इंसाफ दिलाए।
शहीद कर्नल संतोष बाबू के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ लेकर जाते जवान। इस दौरान ‘जय जवान, यह किसान’, ‘भारत माता की जय’ के नारे लगे।
#WATCH Suryapet: Mortal remains of Colonel Santosh Babu, the Commanding Officer of the 16 Bihar regiment, who lost… https://t.co/B37dWBloy7
— ANI (@ANI) 1592454385000
वीडियो: बारातें भी फीकी पड़ गईं एक शहीद की विदाई के आगे
पटियाला: नाइब सूबेदार मनदीप सिंह के दोस्त बोले, वह काफी बहादुरी से लड़कर शहीद हुआ है। उसका जाना हम भुला नहीं सकते, लेकिन हमें मनदीप पर गर्व।
Patiala: Family and friends of Naib Subedar Mandeep Singh say, "Singh was a brave soldier who lost his life in acti… https://t.co/DNF5pMgILe
— ANI (@ANI) 1592453689000
भारत-चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों में पांच जवान बिहार के हैं। पटना जिले के बिहटा निवासी सुनील कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार शाम विशेष विमान से पटना हवाईअड्डे लाया गया।
#WATCH Patna: Mortal remains of Havaldar Sunil Kumar who lost his life in the violent face-off with China in… https://t.co/dkywv2Crfi
— ANI (@ANI) 1592451404000
बॉर्डर पर चीनी झड़प में शहीद होनेवाले कर्नल संतोष बाबू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, उनका पार्थिव शरीर इस वक्त तेलंगाना में उनके घर पर है।
#WATCH Guard of honour being given to Colonel Santosh Babu, Commanding Officer of the 16 Bihar regiment, who lost h… https://t.co/LCb5d2gLix
— ANI (@ANI) 1592452751000
तेलंगाना: कर्नल संतोष बाबू के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करते लोग
Suryapet: Last respects being paid to Colonel Santosh Babu, Commanding Officer of the 16 Bihar regiment, who lost h… https://t.co/gnj4hADKHv
— ANI (@ANI) 1592452057000
गुरदासपुर: शहीद नायब सूबेदार सतनाम सिंह का गमगीन परिवार
Gurdaspur: Family and friends of Naib Subedar Satnam Singh who lost his life in #GalwanValley clash with Chinese tr… https://t.co/IYpLyoBBEZ
— ANI (@ANI) 1592451248000
तेलंगाना: शहीद कर्नल संतोष बाबू के घर पर अंतिम दर्शन को भारी भीड़। वह 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे। चीन ने सबसे पहले उनपर ही हमला किया था।
Telangana: People in large numbers gathered at the Suryapet residence of late Colonel Santosh Babu, Commanding Offi… https://t.co/YeK0ki7LQv
— ANI (@ANI) 1592449782000
शहीद हवलदार सुनील कुमार का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा। उनका अंतिम संस्कार यहीं होगा।
Patna: Mortal remains of Havaldar Sunil Kumar who lost his life in the violent face-off with China in #GalwanValley… https://t.co/KRzhKyAGAn
— ANI (@ANI) 1592447338000
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को देश को संबोधित किया था। इसमें उन्होंने साफ कहा कि भारत वैसे शांति चाहता है लेकिन उकसाने पर जवाब जरूर दिया जाएगा।
भारत के एक टॉप अधिकारी ने साफ कहा है कि अब भारत की सीमा प्रबंधन के लिए शांति बनाए रखने की नीति बदल गई है और चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के लिए जब चाहे चले आने का विकल्प खत्म हो गया है।
चीन की तरफ से बुधवार को भी गलती नहीं मानी गई। उसका कहना है कि भारतीय सैनिक उनकी तरफ गए, जबकि भारतीय सेना उन्हें आगे आने से रोक रही थी।
लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन की बातचीत बेनतीजा रही। सोमवार को हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद। चीन के 40 से ज्यादा हताहत बताए जा रहे।