This Content has been blocked in your country on Copyright grounds
Views: 20 | 6 hours ago
Jun 17 2020, 05:29 AM IST
रांची/रवि सिन्हा। भारत-चीन सीमा पर शहीद (India China Border) झारखंड के साहेबगंज जिले के जवान कुंदन ओझा (Kundan Ojha) की शहादत की खबर आते ही गांव में मौजूद उनके बुजुर्ग पिता की तबीयत बिगड़ गई, वहीं शहीद की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। कुंदन के घर और गांव में गमगीन हो गया है। शहीद कुंदन ओझा के पिता रविशंकर ओझा के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। वहीं शहादत की सूचना मिलते ही गांव भर के लोगों का शहीद के घर जुटना शुरू हो गया है। कई वरीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी शहीद के घर पर पहुंचे और उन्हें सांत्वना देकर ढांढस बंधाने की कोशिश की।