दिल्ली में 18 जून तक तापमान 40 डिग्री से अधिक बना रहेगा। 19 जून से प्री-मॉनसून बारिश से कुछ राहत मिलेगीः आरके जेनामणि, मौसम वैज्ञानिक
मुंबई और कोंकण इलाकों में कल और परसों तेज बारिश का अनुमान हैः आरके जेनामणि, मौसम वैज्ञानिक
Heavy to very heavy rainfall to occur over Konkan area and Mumbai tomorrow and day after: RK Jenamani, scientist, I… https://t.co/PeK8JapsaN
— ANI (@ANI) 1592231672000
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयाः मौसम विभाग
Madhya Pradesh: Maximum temperature of 41.3°C recorded in Gwalior today, as per India Meteorological Department (IM… https://t.co/8G4eBF2BNJ
— ANI (@ANI) 1592231453000
दक्षिण गुजरात और तटीय सौराष्ट्र के इलाके में 18-19 जून को बारिश में तेजी आएगीः जयंता सरकार, डायरेक्टर, मौसम विभाग, अहमदाबाद
Rainfall activity will increase on 18th-19th June in south Gujarat and coastal Saurashtra: Jayanta Sarkar, Director… https://t.co/qDySrWE39y
— ANI (@ANI) 1592231190000
राजधानी दिल्ली में गर्मी एकबार फिर से बढ़ गई है। सोमवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अगले 3-4 दिनों तक राजधानी का तापमान 40 डिग्री से ऊपर बने रहने का अनुमान मौसम विभाग जताया है। सफदरजंग में तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से अधिक है। वहीं पालम और पूसा रोड में तापमान क्रमशः 43.2 और 43.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौस विभाग के अधिकारी के अनुसार आर्द्रता का स्तर 35 से 73 फीसदी के बीच बना रहा।
महाराष्ट्रः नासिक में बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव।
Maharashtra: Severe waterlogging in parts of Nashik, following heavy rainfall today. https://t.co/zbWTOtWjVC
— ANI (@ANI) 1592224353000
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कहीं कहीं सोमवार को भारी बारिश हुई । मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ बारिश आई। कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी सूचना है। मौसम विभाग ने बताया कि 16 जून को 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर 17 और 18 जून को बारिश की उम्मीद है।
अगले 2-3 दिनों में कोंकण व गोवा, महाराष्ट्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान है।
Scattered heavy to very heavy rainfall&isolated extremely heavy rainfall is very likely to occur over Konkan&Goa, i… https://t.co/Zet9cEARb1
— ANI (@ANI) 1592214476000
इस ट्रफ के प्रभाव की वजह से अगले 2-3 दिनों में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड और बिहार में भारी बारिश का अनुमान है।
Under the influence of above systems, fairly widespread to widespread rainfall very likely to continue over Maharas… https://t.co/8UIb30aGMu
— ANI (@ANI) 1592214336000
नॉर्थ-वेस्ट राजस्थान पर बना ईस्ट-वेस्ट ट्रफ गंगीय पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ गया है।
East-west trough runs from northwest Rajasthan to Gangetic West Bengal at lower tropospheric levels&east-west shear… https://t.co/IjbwO77Li4
— ANI (@ANI) 1592214293000
अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों व पूर्वी उत्तर प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
Conditions are becoming favourable for further advance of Southwest #Monsoon into some more parts of East Madhya Pr… https://t.co/0qIcP8Hedn
— ANI (@ANI) 1592214259000
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मॉनसून उत्तर अरब सागर, गुजरात राज्य, पूरे दीव, मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के बचे हुए हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पहुंचा।
Southwest #monsoon has further advanced into some more parts of north Arabian Sea, Gujarat state, entire Diu, some… https://t.co/qD0geKnpiw
— ANI (@ANI) 1592214182000
कर्नाटक के हुबली में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है।
#WATCH: Rainfall lashes parts of Hubli in Karnataka. https://t.co/lu2QQSzkbo
— ANI (@ANI) 1592201962000
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों (मुंबई समेत), मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और झारखंड के अधिकांश हिस्सों व बिहार के कुछ हिस्सों की तरफ आगे बढ़ गया है।
Southwest Monsoon has advanced to remaining parts of Maharashtra (including Mumbai), some parts of MadhyaPradesh, m… https://t.co/W8t9ixhh4H
— ANI (@ANI) 1592198601000
चिपचिपी गर्मी, उमस से कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 40 से 82 प्रतिशत तक बना रहा। पालम का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री, पूसा का 42.2 डिग्री रहा। अन्य जगहों का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ।
दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो अगले चार दिन गर्मी और उमस झेलने के लिए तैयार रहिए। आज पारा 41 के पार जा पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान 18 जून तक 40 डिग्री से अधिक बना रहेगा। 19 जून को बूंदाबांदी और आंधी के साथ तापमान कुछ कम होने की संभावना है।
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इसके बाद एक सप्ताह के लिए मॉनसून की प्रगति धीमी रहेगी।
विभाग ने एक बयान में कहा, ‘उत्तरी अरब सागर, गुजरात और मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के बाकी भागों, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिमी मानसून के विस्तार के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं।’
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा कि मानसून पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में दस्तक दे चुका है लेकिन इस सप्ताह इसकी प्रगति कुछ धीमी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है।
UP की राजधानी लखनऊ में कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
देश की राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश या फिर बौछारें पड़ने की भी संभावना है।
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज़ बौछारें गिर सकती हैं। (स्काईमेट)
अगले 24 घंटों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। (स्काईमेट)
दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हुई।
पिछले 24 घंटों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण गोवा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक ओडिशा, मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। (स्काईमेट)
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 2020 की तरफ से हर दिन राहत भरी खबर मिल रही है। साल 2019 की तुलना में इस साल जून में देश के ज़्यादातर भागों में मॉनसून काफी अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। (स्काईमेट)
मौसम विभाग के अनुसार देश के ज्यादातर पश्चिमी और मध्य हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है, लेकिन इस हफ्ते मॉनसून के आगे बढ़ने की गति थोड़ी धीमी रहेगी।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए मौसम से जुड़ा हर अपडेट लेकर आते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…