IPL 2020: रोहित शर्मा के साथ पत्नी रितिका और बेटी समायरा भी जा रहीं UAE


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए कुछ टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं तो कुछ टीमें रवाना हो रही हैं। राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के यूएई पहुंचने के बाद अब मुंबई इंडियंस की टीम भी यूएई के लिए रवाना हो गई है। मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से खिलाड़ियों के रवाना होने की तस्वीरें शेयर की हैं। इन खिलाड़ियों और स्टाफ ने पीपीई किट पहनी हुई है। 

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा भी आईपीएल के लिए टीम के साथ यूएई जा रही हैं। मुंबई इंडियंस ने एयरपोर्ट की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें रोहित शर्मा, रितिका और समायरा नजर आ रहे हैं। रोहित और रितिका ने पीपीई किट पहनी हुई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मुंबई इंडियंस ने लिखा- समायरा के दूसरे आईपीएल के सब तैयार। 

IPL 2020: यूएई के लिए रोहित शर्मा की पैकिंग में बेटी ने की मदद, MI ने शेयर की क्यूट PHOTO

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के परिवार और सहयोगियों को साथ रखने का फैसला टीमों पर छोड़ दिया है। ऐसे में अगर फ्रैंचाइजी इजाजत देती है तो खिलाड़ियों का परिवार उनके साथ जा सकता है।

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने 2019 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हराकर चौथी बार खिताब जीता था। अब रोहित शर्मा की नजर यूएई में आईपीएल के पांचवे खिताब पर होगी। रोहित ने पिछले सीजन में 15 मैचों में 28.92 की औसत से 405 रन बनाए थे। आईपीएल में अबतक रोहित 188 मैचों में 31.60 की औसत से 4898 रन बना चुके हैं। रोहित ने आईपील में 1 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं।

IPL 2020: पीपीई किट पहन कर यूएई के लिए रवाना हुई मुंबई इंडियंस- PICS

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम इस प्रकार हैं: 
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लाघेन, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर नाइल, मोसिन खान, दिग्विजय देशमुख।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here