IPL 2020: सुरेश रैना बने रैपर, अब तो बुर्ज खलीफा लग रहा है और बड़ा- देखें Video


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना रैपर बन गए हैं। युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के बाद रैना बाकी सभी क्रिकेटरों की तरह 6 दिन के आइसोलेशन में हैं। सीएसके की टीम दुबई के ताज होटल में ठहरी हुई है और सभी क्रिकेटर्स फिलहाल अपने होटल कमरों में ही बंद हैं। इस बीच रैना सोशल मीडिया के जरिए वर्कआउट के वीडियो शेयर करते रहते हैं, लेकिन मंगलवार को रैना ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। रैना ने रैपर के अंदाज में चंद लाइन्स शेयर की हैं।

धोनी की तारीफ करने पर पीसीबी ने सकलैन मुश्ताक को लताड़ा

15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रैना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्वारंटाइन में क्या करें, एक वीडियो रिकॉर्ड करें और सबको एंटरटेन करें। अपने विचार बताइएगा।’ रैना ने जो रैप बनाया वो कुछ इस तरह है- ‘क्वारंटाइन हो चाहे 4 दिन, या चाहे एक पूरा वीक, मैं हूं अंदर पर निकलता बाहर मेरा फिटनेस फ्रीक, वर्कआउट और नेटफ्लिक्स से गुजरा पूरा दिन मेरा, अब तो बुर्ज खलीफा कल से लग रहा है और बड़ा…’

बैट की मरम्मत करने वाले अशरफ चाचा की मदद के लिए सामने आए तेंदुलकर

सीएसके की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची है और जल्द ही टीम का 6 दिन का आइसोलेशन पीरियड खत्म हो जाएगा, जिसके बाद टीम के खिलाड़ी आईपीएल के 13वें सीजन के लिए ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे। सीएसके के खिलाड़ी 14 अगस्त की शाम में चेन्नई पहुंचे थे, इसके बाद टीम ने 15 से 20 अगस्त तक चेन्नई में ट्रेनिंग की। रैना सीएसके टीम का अहम हिस्सा रहे हैं।
 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here