#Collission between two protesters# offence in Parliament permisses# MP injured during Protest# Nishikant Dube# LOP Rahul Gandhi#Dr BR Ambekar Issue#Amit Shah issue# PM Modi News# Protest Against Amit Shah#

नेता प्रतिपक्ष पर लगे गंभीर आरोप, केस दर्ज
संसद का शीतकालीन सत्र अपनी विदायी पर है। लेकिन इस बीच संसद के दोनों सदनों में तूतू मैंमैं हो रही है। सांसद निशिकांत दुबे नेता प्रतिपक्ष को गुंडा कहा है। बीजेपी के सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आरोप हैं कि उन्होंने दो सत्ता पक्ष के सांसदों पर मारपीट की है। एक महिला नागालेंड सांसद के साथ अभद्र व्यवहार किया है। महिला सांसद ने राज्यसभा के सचिवालय में इस बात की लिखित शिकायत की है। इस मामले को लेकर भाजपा सांसदों ने दिल्ली पुलिस में केस दर्ज कराया है। वहीं दूसरी ओर इंडिया ब्लाक के सांसदों ने सरकार और भाजपा पर आरोप लगाये हैं कि जब से शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है सरकार गंभीर विषयों पर चर्चा के लिये तैयार ही नहीं है। जब भी विपक्ष का कोई सांसद अपनी बात शुरू करता है तो सरकार के मंत्री और सांसद संसद के दोनों सदनों में हो हल्ला मचाना शुरू कर देते हैं और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है। दो दिनों से संसद के दोनों सदनों में अडाणी और सरकार के रिश्ते पर चर्चा की मांग की जा रही थी लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला इस पर चर्चा को तैयार नहीं हुए। विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा और संसद का सदन अध्यक्ष और सभापति ने भंग कर दिया। विपक्ष का सरकार पर आरोप है कि जब सदन के अंदर मणिुपर हिंसा, संभल दंगे या अडाणी के खिलाफ जांच आदि महत्वपूर्ण विषय पर बोलना शुरू करते स्पीकर और सभापति सदन की कार्यवाही भंग कर देते और आरोपी इंडिया गठबंधन के सांसदों पर मढ़ दिया जाता कि वो सदन की कार्यवाही को चलने नहीं दे रहे हैं।
कांग्रेस ने बीजेपी के आरोप को बेबुनियाद बताया
कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर सरकार और भाजपा के सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि संसद भवन के परिसर में जो कुछ हुआ वो सरकार और भाजपा की एक साजिश का परिणाम है। घटना के एक दिन पहले बीजेपी सांसदों को बताया कि किस तरह से घटना को अंजाम देना है। घरनास्थल पर सुबह से ही भारी संख्या में भाजपा के सांसद हाथों में डंडे लेकर मौजूद थे। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के अनुसार जैसे ही वहां कांग्रेस व इंडिया ब्लाक के सांसद वहां पहुंच कर धरना प्रदर्शन करने लगे। वहां पर पहले से मौजद भाजपा सांसदों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। इसी बीच धक्का लगने से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गिर पड़े। प्रताप सारंगी को माथे पर लगी चोट से खून बह रहा था। सारंगी ने कहा कि राहुल गांधी सामने खड़े थे पीछे से किसी ने धक्का दिया और वो गिर पड़े। मुकेश राजपूत को इलाज के लिये राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया। मुकेश राजपूत ने भी बयान दिया कि राहुल गांधी सामने से आये थे। पीछे से किसी ने उन्हें ढकेला और वो गिर पडे़। पप्पू यादव ने भाजपा के आरोप पर गंभीर सवाल उठाये हैं तो उसक फुटेज कहां हैं। अगर सदन के अंदर राहुल गांधी बीजेपी महिला सांसद फांगनोन कोन्याक के करीब पहुंच गये, जिससे वो काफी असहज हो गयीं। तो उसके फांेटो या वीडियो फुटेज सचिवालय ने अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किये हैं। वैसे भी भाजपा सरकार इन सब मामलों में फर्जी सुबूत जुटाने में माहिर है।
पहले भी राहुल गांधी को फंसाने की योजना बनी है
आपको मालूम हो कि पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम वाले में फंसा कर सांसदी खत्म कराने की साजिश भाजपा कर चुकी है। राहुल गांधी की साजिशन संसद सदस्यता तो लगभग चली गयी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत दी और उनकी सदस्यता बहाल करवा दी। इसके पीछे कारण यह है कि राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी रहते हैं। संसद के सदन में राहुल गांधी सरकार से तीखे सवाल करते जिससे मोदी सरकार असहज हो जाती है।Hindon research report shacked Adani Group and Indian Economy दोबारा सांसदी बहाल होने के बावजुूद राहल के तेवर शांत नहीं हुए उन्होंने अडाणी और पीएम मोदी को गंभीर आरोप लगा कर हमले जारी रखे। आज भी वो संसद के शीतकालीन सत्र में अडाणी की जांच को लेकर सरकार और मोदी को कठघरे में खड़ा कर रहे थे। सरकार और भाजपा विपक्ष को इस मुद्दे से भटकाने का रास्ता देख रहे थे। संसद भवन परिसर में इस घटना के जरिये वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उलझाना चाह रहे हैं ताकि वो अडाणी मोदी वाले विषय से हट जायें और पीएम मोदी और सरकार पर हमले बंद हो जाये। लेकिन इंडिया गठबंधन के इरादे कुछ और हैं उन्होंने भी यह इरादा किया है कि वो किसी भी सूरत में सरकार और पीएम मोदी को छोड़ने वाले नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here