Jio 3 month plan: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए लाया Rs. 999 का तिमाही प्लान, मिलेंगी ये सुविधाएं


देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों लिए 999 रुपए वाला तिमाही प्लान लेकर आई है। इस प्लान के तह ग्राहकों को तीन जीबी डेटा रोजाना के साथ कई सुविधाएं मिलेंगी।

 

जियो के अनुसार, इस 999 के प्लान से लंबे दिनों यानी तीन महीने की वैलिडटी के साथ बिना किसी रुकावट के वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं। इस प्लान की मुख्‍य खासियत है कि ग्राहक को 3 GB प्रतिदिन के हिसाब से डेटा मिलेगा। जो कि वर्क फ्रॉम होने करने वालों के लिए एक बेहतरीन प्लान साबित हो सकता है।

जियो 999 प्लान के अनुसार ये सेवाएं मिलेंगी-

 

वॉयस कॉल्स :
– जियो टू जियो और लैंडलाइन के लिए फ्री और अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा
– जियो टू अदर मोबाइल नेटवर्क के लिए 3000 मिनट कॉलिंग की सुविधा

 

डेटा : 
– अनलिमिटेड डेटा (3GB/Day हाई स्पीड डेटा), इसके बाद 64kbps के स्पीड से अनलिमिटेड डेटा

मैसेज – 100 SMS/Day

वैधता – 84 दिन
 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here