J&K: प्रशासन की धार्मिक प्रमुखों से अपील- कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाएं


प्रदेश में 8 जून तक लॉकडाउन लागू हैं लेकिन राज्य सरकार ने अपने दफ्तर 6 जून से ही खोल दिए हैं. प्रशासन चाहता है कि आने वाले दिनों में धार्मिक स्थल भी खोल दिए जाएं.

श्रीनगरः लॉकडाउन के बाद अब जैसे-जैसे सरकार अनलॉक-1 की तरफ जा रही है वैसे ही संक्रमण को और ज्यादा फैलने से रोकने के लिए भी काम हो रहा है. कश्मीर घाटी में प्रशासन ने शहरों को खोलने से पहले धार्मिक और सामाजिक संगठनो के प्रमुखों को बुला कर लोगो में जागरूकता फैलाने में मदद मांगी है.

श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर शाहिद इक़बाल ने श्रीनगर से इस कार्यक्रम की शुरूआत की जो आने वाले दिनों में बाकी जिलों में भी शुरू किया जाएगा. शाहिद के अनुसार कोरोना से लड़ाई के साथ-साथ अब यह बात साफ हो चुकी है कि लॉकडाउन हमेशा जारी नहीं रखा जा सकता, इसलिए अब ज़िंदगी को दोबारा पटरी पर लाने की ज़रुरत है.

प्रदेश सरकार ने 8 जून तक लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला लिया था लकिन प्रशासन ने 6 जून से ही सभी दफ्तर पूरी तरह खोल दिए हैं और आने वाले दिनों में बाकी गतिविधियां भी सामान्य करने के प्रयास हो रहे है. इसी लिए अभी लोगो में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों के बारे में में जागरुकता फैलाने के लिए धार्मिक स्थलों के प्रमुखों की मदद ली है.

पहले चरण में प्रदेश भर के 2000 मस्जिदों, मंदिरों, चर्च और गुरुद्वारों के मोलानाओं,  पुजारियों, पादरियों और ग्रंथियों की बैठक बुला कर इनसे लोगों में इस संक्रमण से बचने के तरीके जान कर लोगों को सीखने को कहा है. इसके लिए इन धार्मिक गुरुओं में प्रिंटेड पोस्टर और पैंपलेट भी बांटे गए और इन लोगों को सामाजिक दूरी, फेस मास्क का इस्तेमाल, साबुन का प्रयोग और भीड़-भाड़ में किस तरह से बचना है, बताया गया और यही बातें इनसे आम जनता के बीच फैलान को कहा गया है.

दफ्तरों के बाद अब सरकार का प्रयास है कि आने वाले दिनों में धार्मिक स्थलों को भी आम लोगों के लिए खोल दिया जाएं. इसलिए ट्रेनिंग क्रायक्रम में बुलाए गए धार्मिक गुरुओं को सामजिक दूरी और अन्य सावधानियों के बारे भी सिखाया गया.

बता दें जम्मू कश्मीर में कोविड 19 संक्रमण अभी भी बड़ी तेज़ी से फैल रहा है और अभी तक 3500 से जायदा लोग इस से संक्रमित हुए हैं. संक्रमण के कारण अभी तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है और अब हवाई और सड़क परिवहन सेवाएं शुरू होने के बाद से सफर से लौटे लोगों के कारण संक्रमण और ज्यादा फैल रहा है. ऐसे में सरकार को आशंका है कि बाज़ार, माल और धार्मिक स्थल खुल जाने से संक्रमण और ज्यादा तेजी से फैल सकता है जिस को रोकने में सामजिक और धार्मिक हस्तियां को अहम भूमिका निभा सकते हैं.

दिल्ली सरकार का आदेश- अस्पताल कोरोना के हल्के और बिना लक्षण वाले मरीजों को 24 घंटे में डिस्चार्ज करें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here