Karnataka News: कोरोना से मरीज की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा, एंबुलेंस में लगाई आग


Edited By Abhishek Shukla | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:

धूं-धूं कर जली ऐंबुलेंस
हाइलाइट्स

  • एक स्थानीय अस्पताल की आईसीयू युनिट में डॉक्टर के साथ मारपीट करने की कोशिश की बल्कि एख एंबुलेंस को भी आगे के हवाले कर दिया
  • मरीज की मौत से परेशान होकर उसके घर वालों ने शहर के BIMS अस्पताल में भी पत्थर फेंके
  • घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एम्बुलेंस को आग से घिरी हुी दिख रही है

बेंगलुरु

कर्नाटक के बेलगावी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। राजधानी बेंगलुरु से लगभग 500 किलोमीटर दूर बेलगावी में कोविड19 से एक मरीज की मौत हो जाने के बाद मरीज के घर वालों ने न सिर्फ एक स्थानीय अस्पताल की आईसीयू यूनिट में डॉक्टर के साथ मारपीट करने की कोशिश की बल्कि एक एंबुलेंस को भी आगे के हवाले कर दिया।

दरअसल पूरा मामला कर्नाटक के बेलगावी का है। जहां ऐसी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां बीती रात कोरोना वायरस महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत से परिजन अपना आपा खो बैठे और सारा दोष अस्पताल वालों के ऊपर डाल दिया। जिसके चलते परिवार वालों ने हॉस्पिटल की आईसीयू यूनिट में डॉक्टरों संग मारपीट करने की कोशिश की। इसके साथ ही एक एंबुलेंस को भी आग के हवाले कर दिया।

घटना का वीडियो CCTV में हुआ कैद

यहां घटना कर्नाटक बेलगावी के स्थानीय अस्पताल में घटित हुई। इस हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमें एंबुलेंस को आग के हवाले कर दिया गया है और फायर ब्रिगेड इसे बुझाने की कोशिश कर रही है।

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जानकारी के मुताबिक मरीज की मौत से परेशान होकर उसके घर वालों ने शहर के बीआईएमएस अस्पताल में भी पथराव किया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर त्यागराज सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया और पूरे मामले की जांच में जुट गए।

अस्पताल पर फेंके पत्थर

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एम्बुलेंस को आग से घिरी हुी दिख रही है और फायरफाइटर्स इसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, मरीज की मौत से परेशान होकर उसके घर वालों ने शहर के BIMS अस्पताल में भी पत्थर फेंके। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर त्यागराज सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here