KBC Question: बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ से जुड़ा है KBC का ये सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?


मंगलवार को केबीसी के रजिस्ट्रेशन के लिए 11वां सवाल पूछा गया. इस बार ये सवाल बी आर चोपड़ा की रीटेलीकास्ट हो रही ‘महाभारत’ से जुड़ा है.

कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और इस शो में हिस्सा लेने के लिए दर्शकों से हर रोज एक सवाल पूछे जा रहे हैं. मंगलवार को इसकी रजिस्ट्रेशन के लिए 11वां सवाल पूछा गया. इस बार ये सवाल बी आर चोपड़ा की रीटेलीकास्ट हो रही ‘महाभारत’ से जुड़ा है.

अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से सवाल पूछा, मुकेश खन्ना ने बी आर चोपड़ा के टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में कौन सा किरदार निभाया था? जिसके ऑप्शन हैं- A. अर्जुन B. भगवान कृष्ण C. भीष्म D. भीम

इस सवाल का सही जवाब आपको 20 मई यानी आज रात 9 बजे से पहले भेजना है. आप एसएमएस या सोनी लिव ऐप के जरिए इसका जवाब दे सकते हैं. एसएमएस के जरिए जवाब देने के लिए KBC{space}आपका जवाब (A,B,C or D) {space} उम्र {space} लिंग (पुरुष के लिए M, महिला के लिए F और अन्य के लिए O) लिखकर 509093 पर भेज दें.

वहीं अगर आप सोनी लिव ऐप से जवाब देना चाहते हैं तो पहले ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करें इसके बाद अपना नाम, उम्र और सही जवाब लिखकर भेज दें. जिसका जवाब सही होगा उसे कम्प्यूटर द्वारा चुना जाएगा और अगले राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

शॉर्ट-लिस्टेड प्रतियोगियों को डिजिटल रूप से ऑडिशन के लिए कहा जाएगा और सोनीलिव ऐप के माध्यम से एक जनरल नॉलेज परीक्षा को ऑनलाइन क्लियर करने के लिए कहा जाएगा. उन्हें टेस्ट के साथ एक वीडियो भी जमा करना होगा.

रजिस्ट्रेश, ऑडिशन और वीडियो प्रस्तुत करने के बाद, अंतिम चरण पर्सनल इंटरव्यू है. ये इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे जिसके बाद अंतिम प्रतियोगियों की एक सूची जारी की जाएगी और जिनके पास ‘फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट’ खेलने का मौका होगा उन्हें सूचित किया जाएगा.





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here