Krishna Janmashtami 2020: श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की धूम, देखिए तस्वीरें


Edited By Ruchir Shukla | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

नई दिल्ली

पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है। हर साल की तरह इस बार भी श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है। हर बार की तरह इस बार भी दो दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है। हालांकि, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों ने घरों पर ही जन्माष्टमी मनाई। वहीं कई जगह पर मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह दिखाई दिया। मधुरा, वृंदावन समेत कई जगह पर जन्माष्टमी बुधवार को मनाई जाएगी। वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने और कई जगह पर मंदिरों में मंगलवार को भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।

दिल्ली में इस्कॉन टेंपल में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने पूजा प्रार्थना की। साथ ही भक्ति से भरे गाने गाए।

NBT

मेरठ में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर के परिसर के बाहर पहुंचे और भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की। कोरोना संकट के मद्देनजर उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं मिल सका। वहीं मंदिर के पुजारी ने कहा कि मंदिर में पूजा की जाएगी लेकिन मंदिर भक्तों के लिए नहीं खुलेंगे।

मुरादाबाद में भी श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव मनाया। राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी और उनके परिवार ने कृष्ण जन्मोत्सव पर खास भजन भी गाए।

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित ठाकुर द्वारिकाधीश और वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी सहित कमोबेश सभी मंदिरों में बुधवार, 12 अगस्त की मध्य रात्रि में कन्हैया का महाभिषेक किया जाएगा।

परंतु, वृन्दावन के तीन मंदिर ऐसे भी हैं जहां अभिषेक दिन में ही होगा। मान्यता है कि रात में नींद से जगाकर उनके बेटे का अभिषेक किया जाना माता यशोदा को पसंद नहीं है। इसी मान्यता के तहत वृन्दावन के श्री राधादामोदर, श्री राधारमण और श्री राधारमण के विग्रह वाले मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी परम्परागत रूप से दिन में मनाई जाती है। दिन में ही ठाकुर जी का अभिषेक और आरती होती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here