vijay malya with Nirmala (1)
Bsiness tycoon Vijay Malya offered to Indian Govt. for repay of Bank loan

पूरी ​दुनिया के भारत भी कोरोना वायरस के कहर को झेल रहा है। 35 हजार से अधिक लोग पूरी दुनिया में कोरोना के कारण मौत की नींद सो चुके है। भारत में भी 31 लोग मारे जा चुके हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकारें कोविड19 से जूझ रही हैं। इसी के चलते पूरे देश में केन्द ने तालाबंदी का आदेश दे दिया है। इसके ​चलते देश भारी आर्थिक संकट से भी गुजर रहा है ऐसे में भारत से भागकर विदेश गये एक बिजनेसमैन विजय माल्या ने भारत सरकार को ऐसा आफर दिया है जिसे सुन कर हर कोई हैरान हो गया है।

किंगफिशर कंपनी के मालिक विजय माल्या ने 30 मार्च को वित्त मंत्री  यह आफर दिया कि वो बैंकों से लिये कर्ज को वापस करना चाहते हैं। भारत वर्तमान में बुरी तरह आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इससे पहले भी वो भारत सरकार से कर्ज लेने का अनुरोध कर चुके हैं। लेकिन न तो बैंक वापस लेने को तैयार हैं और न ही ईडी और आर्थक अपराध शाखा के लोग उनके खिलाफ मुकदमे वापस लेने को तैयार हैं। देश के हालात काफी खराब हैं ऐसे में केन्द्र सरकार को उनके आफर को मान लेना चाहिये।

माल्या ने आगे यह भी कहा कि उनकी सभी कंपनियां लगभग बंद हो चुकी हैं। जो चल रही हैं वो लॉक डाउन की वजह घाटे पर चल रही हैं इतना ही नहीं कर्मचारियों को भी उनका वेतन दिया जाना है। सरकार को हमारी बात भी सुननी होगी। भारत में उद्योग धंधे भी बंद होते जा रहे हैं ऐसे हालात में वित्त मंत्री को उनके दिये प्रस्ताव को मान लेना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here