क्रेडिट कार्ड के जरिये कभी एटीएम से कैश नहीं निकालना चाहिए, ये न सिर्फ खर्चीला है बल्कि आपके चारों तरफ से चोट पहुंचाता है.
नई दिल्लीः देश में जारी लॉकडाउन के बीच लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर खाते में कम राशि बची हो तो लोग क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने की सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं क्योंकि इसमें डॉक्यूमेंट की जरूरत होती नहीं है. बस कार्ड को एटीएम कार्ड की तरह इस्तेमाल करना होता है. हालांकि ज्यादातर लोग इस बात को नहीं जानते कि क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम से पैसा निकालने का नतीजा भारी कॉस्ट के रूप में सामने आता है.
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का नुकसान
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के लिए आपको एटीएम की जरूरत होती है लेकिन क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की सलाह हम बिलकुल नहीं देंगे. इससे पैसा निकालने पर आपको तिहरा नुकसान के लिए तैयार रहना चाहिए. क्योंकि ये आपको कैश तो दिला देता है लेकिन आगे की राह मुश्किल बना देता है. क्रेडिट कार्ज से पैसा निकालने पर एडवांस फीस लगती है, साथ ही फाइनेंस चार्ज लगता है और ब्याज भी तगड़ा लगता है जो कि आपके लिए काफा खर्चीला सौदा साबित हो सकता है.
एडवांस फीसः क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर आपको एडवांस फीस देनी होगी जो कि 2.5 फीसदी से लेकर 3 फीसदी तक की हो सकती है. ये कितनी होगी ये इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितना कैश निकाला है. ये एडवांस फीस आपके बिल के साथ लगकर आती है.
फाइनेंस चार्जः आपने जितना कैश क्रेडिट कार्ड से निकाला है उस राशि पर इसका पेमेंट किया जाता है. इसकी दर भी 2.5 फीसदी से लेकर 3 फीसदी तक हो सकती है और ये चार्ज तब तक चलता रहता है जब तक कि आप उसका पेमेंट नहीं कर देते हैं.
ब्याजः क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम से कैश निकालने पर आपको अधिकतम 4 फीसदी तक का मासिक ब्याज देना पड़ सकता है. इस हिसाब से सालान ब्याज 48 फीसदी बैठता है और ये अलग-अलग बैंक के हिसाब से अलग अलग भी हो सकता है. आपने जिस दिन ट्रांजेक्शन किया है उसकी तारीख से लेकर इसके पेमेंट तक की अवधि पर ये ब्याज लगता है. ज्यादा खर्चीला होने के साथ ही एक नुकसान और है कि कोई रिवार्ड प्वाइंट भी आपको इस पर नहीं मिलते.
क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ता है बुरा असर
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव असर आता है, क्योंकि यह दिखाता है कि कार्डधारक वित्तीय स्थिति खराब है और इससे उसके सिबिल स्कोर पर भी नकारात्मक असर पड़ता है.
इन सब बिंदुओं के जरिए आप समझ ही गए होंगे कि क्रेडिट कार्ड के जरिये क्यों एटीएम से कैश नहीं निकालना चाहिए, ये न सिर्फ खर्चीला है बल्कि आपके चारों तरफ से चोट पहुंचाता है.
ये भी पढ़ें