लॉकडाउन में अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी वेब सीपीज ‘मिर्जापुर’ को दोबारा देख रहे हैं.
इस सीरीज में उन्होंने कालीन भैया का किरदार निभाया था.
कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के चलते जारी लॉकडाउन में अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने शो ‘मिर्जापुर’ का लुफ्त उठा रहे हैं. इसमें वह गैंगस्टर कालीन भइया के किरदार में नजर आए थे. उनका कहना है कि अपने शो को दोबारा देखने का अनुभव उन्हें खूबसूरत लगा. पंकज ने कहा, “जब आप शूटिंग करते हैं, तब आपको कहानी तो पता होती है, लेकिन आप बस अपने किरदार पर ही ध्यान देते हैं. मुझे इसकी कहानी शुरू से लेकर अंत तक पसंद है, लेकिन एक दर्शक के तौर पर इसे देखने पर मुझे इसकी खूबसूरती का एहसास हुआ.”
वह आगे कहते हैं, “मुझे आश्चर्य होता था कि लोग कहानी को आगे के समय के लिए बचाकर क्यों नहीं रखते हैं, क्यों नहीं एक समय पर एक ही एपिसोड देखते हैं, लेकिन मिजार्पुर की कहानी कुछ ऐसी है? कि एक समय के बाद आप इसकी आगे की कहानी को जानने के लिए बेबस हो जाते हैं.”
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शो को देखते वक्त उन्हें एहसास हुआ कि टीम ने वाकई में बेहतरीन काम किया है. अभिनय की बात करें, तो पंकज आने वाले समय में कबीर खान की फिल्म ’83’ में नजर आएंगे. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म गुंजन सक्सेना में भी नजर आएंगे. पंकज त्रिपाठी अपकमिंग सीरीज की बात करें तो वह मिर्जापुर पार्ट 2 में भी अभिनय करते नजर आएंगे.
आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने साल 2004 में फिल्म ‘रन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन दिनों कई सालों तक छोटे मोटे रोल करते रहे. साल 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में उन्हें पहचान मिली. इसके बाद वो फुक्रे, सिंघम रिटर्न्स, मसान और सुपर 30 जैसी कई बड़ी फिल्मों में अहम रोल निभा चुके हैं. इसके अलावा वेब सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स 2’ में उनके रोल को भी काफी पसंद किया गया था.