Lockdown 4.0 में जैसे ही मिली छूट, लोग ऐसे निकले जैसे पिंजरे से आजाद हुआ हो कोई परिंदा


नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

राजधानी में करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद मंगलवार को कई बाजार ‘सम-विषम’ फार्मूला के साथ खुल गये। ऐसा करने के दौरान कोरोना वारयस को फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजेशन किया गया और एक दूसरे से दूरी बनाने की कोशिश की गयी। कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसे लोकप्रिय बाजारों में करीब आधे दिन सन्नाटा पसरा रहा जबकि तिलक नगर, करोल बाग और सरोजिनी नगर जैसे बाजारों में व्यापारी अपने दुकानों की सफाई करते हुए नजर आये।

दिल्ली पुलिस करती रही अपील

NBT

पुलिसकर्मी यह घोषणा करते हुए और दुकानदारों से अपील करते हुए दिखाई दिये कि वे सड़कों पर चीजें नहीं फैलाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि उनकी दुकानों के बाहर भीड़भाड़ न हो। मध्य दिल्ली के वाणिज्यिक केंद्र कनॉट प्लेस में व्यापारी एक दूसरे से दूरी सुनिश्चित करने के लिए अपनी दुकानों के आगे गोल घेरा बनाते नजर आये। नयी दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा, ‘‘ हम खुश हैं कि दुकानें 50 दिनों बाद अब खुल सकती हैं। हमने सभी व्यापारियों से मानक संचालन प्रक्रिया (थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और हर वक्त मास्क लगाना) का पालन करने का अनुरोध किया है।

सराय काले खां में वाहनों की कतार

NBT

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को छूट दे दी है। उसके बाद सड़कों पर भारी वाहन दिखे। सराय काले खां में वाहनों की लंबी लाइनें देखने को मिली।

कंप्यूटर की दुकान पर लगी लाइनें

NBT

ये तस्वीर नागपुर की है। जैसे ही लॉकडाउन में छूट मिली तो मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों में लंबी-लंबी लाइनें लग गईं थी। नागपुर की एक दुकान पर लोगों की लाइनें लग गईं।

एक स्कूटी पर चार-चार लोग सवार

NBT

देश की ज्यादातर सरकारों ने जो गाइडलाइंस जारी की है, उसमें कहा गया है कि चालक के अलावा कोई भी बाइक या स्कूटी पर नहीं बैठेगा लेकिन इस तस्वीर पर पूरा परिवार ही एक स्कूटी पर सवार हो गए। ये तस्वीर विशाखापट्टनम की है।

मास्क तो लगाया लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए लोग

NBT

राष्ट्रीय राजधानी में करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद मंगलवार को कई बाजार ‘सम-विषम’ फार्मूला के साथ खुल गये। ऐसा करने के दौरान कोरोना वारयस को फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजेशन किया गया और एक दूसरे से दूरी बनाने की कोशिश की गयी। कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसे लोकप्रिय बाजारों में करीब आधे दिन सन्नाटा पसरा रहा जबकि तिलक नगर, करोल बाग और सरोजिनी नगर जैसे बाजारों में व्यापारी अपने दुकानों की सफाई करते हुए नजर आये।

बच्चों को बाहर निकलना खतरनाक

NBT

केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि 10 साल के नीचे और 65 साल से ऊपर लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। क्योंकि इन लोगों में संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है लेकिन लॉकडाउन के दौरान बच्चे भी बाहर दिखने लगे।

पाइए भारत समाचार (India News), सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here