नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
दिल्ली पुलिस करती रही अपील
पुलिसकर्मी यह घोषणा करते हुए और दुकानदारों से अपील करते हुए दिखाई दिये कि वे सड़कों पर चीजें नहीं फैलाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि उनकी दुकानों के बाहर भीड़भाड़ न हो। मध्य दिल्ली के वाणिज्यिक केंद्र कनॉट प्लेस में व्यापारी एक दूसरे से दूरी सुनिश्चित करने के लिए अपनी दुकानों के आगे गोल घेरा बनाते नजर आये। नयी दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा, ‘‘ हम खुश हैं कि दुकानें 50 दिनों बाद अब खुल सकती हैं। हमने सभी व्यापारियों से मानक संचालन प्रक्रिया (थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और हर वक्त मास्क लगाना) का पालन करने का अनुरोध किया है।
सराय काले खां में वाहनों की कतार
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को छूट दे दी है। उसके बाद सड़कों पर भारी वाहन दिखे। सराय काले खां में वाहनों की लंबी लाइनें देखने को मिली।
कंप्यूटर की दुकान पर लगी लाइनें
ये तस्वीर नागपुर की है। जैसे ही लॉकडाउन में छूट मिली तो मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों में लंबी-लंबी लाइनें लग गईं थी। नागपुर की एक दुकान पर लोगों की लाइनें लग गईं।
एक स्कूटी पर चार-चार लोग सवार
देश की ज्यादातर सरकारों ने जो गाइडलाइंस जारी की है, उसमें कहा गया है कि चालक के अलावा कोई भी बाइक या स्कूटी पर नहीं बैठेगा लेकिन इस तस्वीर पर पूरा परिवार ही एक स्कूटी पर सवार हो गए। ये तस्वीर विशाखापट्टनम की है।
मास्क तो लगाया लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए लोग
राष्ट्रीय राजधानी में करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद मंगलवार को कई बाजार ‘सम-विषम’ फार्मूला के साथ खुल गये। ऐसा करने के दौरान कोरोना वारयस को फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजेशन किया गया और एक दूसरे से दूरी बनाने की कोशिश की गयी। कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसे लोकप्रिय बाजारों में करीब आधे दिन सन्नाटा पसरा रहा जबकि तिलक नगर, करोल बाग और सरोजिनी नगर जैसे बाजारों में व्यापारी अपने दुकानों की सफाई करते हुए नजर आये।
बच्चों को बाहर निकलना खतरनाक
केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि 10 साल के नीचे और 65 साल से ऊपर लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। क्योंकि इन लोगों में संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है लेकिन लॉकडाउन के दौरान बच्चे भी बाहर दिखने लगे।