हाइलाइट्स:
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का अनोखा रूप, विधानसभा में पढ़ी शायरी
- सीएम ने कहा- श्लोक-मंत्र तो बोल सकता हूं लेकिन शायरी नहीं जानता
- फिर बेवफाई की शायरी पढ़कर साधा विपक्षी दलों पर निशाना, हुए वायरल
कोरोना संक्रमण काल के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोपों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऐसा अंदाज देखने को मिला, जो किसी ने पहले कभी नहीं देखा। योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए शायरी पढ़ी। सीएम योगी का यह शायराना रूप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, ‘मैं श्लोक और मंत्र तो बोल सकता हूं लेकिन शायरी जानता नहीं। फिर भी इतना जरूर कहूंगा कि- चमन को सींचने में कुछ पत्तियां झड़ गईं होंगी, यही इल्जाम है हम पर बेवफाई का/ चमन को रौंद डाला जिन्होंने अपने पैरों से, वही दावा कर रहे हैं इस चमन की रहनुमाई का।‘
देखिए योगी आदित्यनाथ का शायराना अंदाज-
Yogi Shayari Video: विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ का अनोखा अवतार, पढ़ी शायरी
शनिवार को विपक्ष के हंगामे के बीच योगी सरकार ने 17 विधेयक पेश किए। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित भी करनी पड़ी। विपक्ष के हंगामे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी अक्रामक नजर आए। उन्होंने विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया।
सदन में अपने पूरे भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी सख्त नजर आए, तो कभी मजाक के मूड में रहे। विपक्ष पर तंज कसने में भी वह पीछे नहीं रहे। मुरादाबाद के मशहूर शायर मंसूर उस्मानी की शायरी पढ़ी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।