नयी दिल्ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग चुका है। लेकिन राजनीतिक दल अब भी सरकार बनाने की जुगत में लगे है। सबसे पहले एनडीए से अलग हुए शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश की। उनकी कोशिश कामयाब होने के आसार दिखते देख अन्य दल भी इस कोशिश में जुट गये हैं कि वो भी सरकार बनाने जा रहे है। यह दावा 105 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने किया है।
महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी कि वो प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उनके पास 105 खुद के विधायक हैं इसके अलावा 14 अन्य निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। वो जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश करने राज्यपाल के पास जा सकते है।
मालूम हो कि सबसे पहले राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने भाजपा को सरकार बनाने का निमंत्रण भेजा था। लेकिन वो अपने साथ साथी दल शिवसेना का समर्थन पत्र नहीं लाये थे। बाद में उन्होंने सरकार बनाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है अत: वो सरकार नहीं बना सकते है। दिलचस्प तथ्य यह है कि अगर यह मान लिया जाये कि बीजेपी को 14 अन्य विधायकों का समर्थन प्राप्त भी है तो भी उनके पास 145 विधायकों का आंकड़ा नहीं है वो सरकार किस प्रकार बनायेंगे। साफ जाहिर है कि अन्य दलों के विधायकों को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है।