
[ad_1]
Edited By Vishnu Rawal | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन खोलने का ऐलान किया है। इसे चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अनलॉक-1 (unlock 1) पर बात कर रहे हैं।
-कोरोना के खिलाफ लड़ाई का रास्ता लंबा है। अभी कोई इलाज नहीं, इसका कोई अनुभव नहीं। नई चुनौतियां, परेशानियां अनुभव कर रहे। भारत भी इससे अछूता नही।
-तमिलनाडु के सी मोहन मदुरै में सलून चलाते हैं। उन्होंने बेटी की पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपये बचाए थे। अब सारा पैसा जरूरतमदों पर खर्च कर दिया। अगरतला के गौतम दास जी अपनी जमापूंजी से लोगों के को दाल-चावल खिला रहे। पठानकोट के दिव्यांग राजू अबतक 3 हजार से ज्यादा मास्क बनवाकर बांट चुके हैं। उन्होंने 100 परिवारों के लिए खाने का राशन जुटाया है।
-भारत की जनसंख्या बाकी देशों से काफी ज्यादा है। बावजूद इसके कोरोना भारत में उतना नहीं फैल पाया जितना बाकी देशों में फैला।
-कोरोना वायरस लॉकडाउन अब काफी हद तक खुल चुका है। स्पेशल ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं। श्रमिक ट्रेनें चल रही हैं।
कोरोना वायरस लॉकडाउन में पीएम मोदी की यह तीसरी मन की बात है। मोदी अपनी सरकार बनने के बाद अबतक 64 बार मन की बात कार्यक्रम कर चुके हैं।
[ad_2]
Source link