एमएसएमई, एनबीएफसी, एमएफआई, डिस्कॉम, रियल एस्टेट, टैक्स और कॉन्ट्रैक्टर्स को राहत देने के लिए 6 लाख करोड़ के बूस्टर डोज का आज शेयर बाजार बहुत ठंडा रिस्पांस दे रहा है। प्रीओपन में शेयर बाजार में उत्साह नजर नहीं आ रहा है। सेंसक्स आज 542 अंक गिरकर 31,466.33 के स्तर पर खुला। वहीं शुरुआती कारोबार में निफ्टी 175 अंक फिसल गया।
कोरोना संकट से पटरी से उतरी अर्थव्यस्था की गाड़ी को रफ्तार देने के लिए मोदी के 20 लाख करोड़ के विशेष पैकेज में से बुधवार को करीब 6 लाख करोड़ की 15 घोषणाएं की गईं। इसका आज शेयर बाजार कैसे रिएक्ट करता है, बाजार खुलते ही लग जाएगा। हालांकि बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए थे। बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमएसएमई, एनबीएफसी, एमएफआई, डिस्कॉम, रियल एस्टेट, टैक्स और कॉन्ट्रैक्टर्स को राहत देने के लिए 15 घोषणाएं कीं।
बता दें 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा के बाद बुधवार सुबह उड़ान भरने वाला शेयर बाजार सुस्त होने के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। सुबह 1470 अंकों की उछाल के साथ खुलने वाला सेंसेक्स 637 अंकों की बढ़त के साथ 32,008 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 9,584.20 के स्तर पर खुलने के बाद 187.00 (2.03% ) अंकों की उछाल के साथ 9,383.55 पर बंद हुआ।
वैसे इस पैकेज पर उद्योग जगत ने कहा, प्रोत्साहन पैकेज से अर्थव्यवस्था को कोरोना संकट से पार पाने में मदद मिलेगी । उद्योग जगत ने बुधवार को वित्त मंत्री के एमएसएमई, वितरण कंपनियों और रीयल एस्टेट क्षेत्र को ध्यान में रखकर लाए गए प्रोत्साहन पैकेज की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे कंपनियों और अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस संकट के प्रभाव से निपटने में मदद मिलेगी। उद्योग मंडलों ने कहा कि इन उपायों से बाजार में नकदी बढ़ेगी और संकट में फंसे सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को नया जीवन मिलेगा।