Market Live: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, निफ्टी 9900 के करीब


इस महीने के तीसरे सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ की। आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110 अंकों की गिरावट के साथ 33671 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ 9,919.35 के स्तर से की। बीते सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 506.35 अंक या 1.47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। 

विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा

दुनिया के उभरते बाजारों में नकदी की बेहतर स्थिति के चलते पूंजी प्रवाह बढ़ने के साथ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय पूंजी बाजारों में जून में अब तक शुद्ध रूप से 20,574 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है। ताजा डिपोजिटरी आंकड़ों के अनुसार एक जून से 12 जून के बीच एफपीआई ने शेयर बाजारों में 22,840 करोड़ रुपये की पूंजी डाली।

यह भी पढ़ें: जियो प्लैटफॉर्म ने भरी रिलायंस की झोली , 5जी और जियोमार्ट कारोबार विस्तार का रास्ता खुला

इस सप्ताह टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सिटी यूनियन बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और ऑयल इंडिया जैसी बड़े कंपनियों के तिमाही परिणाम आने हैं। सैमको सिक्योरिटीज एंड स्टॉकनोट के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमीत मोदी ने कहा कि प्रमुख सार्वजनिक बैंकों के तिमाही नतीजों का इंतजार है। हालांकि, इनसे बाजार का मूड खराब हो सकता है। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here