Market Live: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, 421 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 8900 के ऊपर


भारत को छोड़ दुनिया भर के प्रमुख शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान के साथ बंद हुए। इसका असर मंगलवार को बीएसई और एनएसई पर भी देखने को मिल रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 421 अंकों की बढ़त के साथ 30450 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत 8,900 के ऊपर की।

Moderna के वैक्सीन को कामयाबी मिलने से सोमवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी  दिखी थी। डाऊ जोंस 912 अंक उछला था। वहीं एसएंडपी 500 (S&P 500) शुक्रवार के अपने बंद स्तर 2,863.70 की तुलना में सोमवार को 90.21 अंकों या 3.15% की मजबूती के साथ 2,953.91 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट भी शुक्रवार के अपने बंद स्तर 9,014.56 के मुकाबले सोमवार को 220.27 अंकों या 2.44% की बढ़त के साथ 9,234.83 पर रहा।

जबकि बैंकिंग सेक्टर के शयेरों की पिटाई के चलते घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहा। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का यह संवेदी सूचकांक दिन के कारोबार में 29,968.45 के न्यूनतम स्तर पर चला गया।  हालांकि बाद में थोड़ा सुधार करते हुए सेंसेक्स 1028 अंकों के नुकसान के साथ 30,068 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 313.60 अंक यानी 3.43 फीसदी की गिरावट के साथ 8823 के आसपास बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में तेज गिरावट रही है, जिसके चलते बैंक निफ्टी  6.69% टूटकर 18000 के नीचे फिसल गया।

यह भी पढ़ें: 50 हजार तक चढ़ सकता है सोना, ये है बड़ी वजह, दो महीने में 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ Gold

वहीं देश में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या एक लाख (1,00,000) के चिंताजनक आंकड़े को पार कर गई। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और अन्य कई राज्यों में कोविड-19 के कई हजार नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी तक 3163 लोगों की मौत हुई है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here