Home Business Market Live: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, निफ्टी 10100 के पार, सेंसेक्स में 532 अंकों की उछाल

Market Live: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, निफ्टी 10100 के पार, सेंसेक्स में 532 अंकों की उछाल

0
Market Live: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, निफ्टी 10100 के पार, सेंसेक्स में 532 अंकों की उछाल

[ad_1]

आज शेयर बाजार लगातार छठे कारोबारी दिन को भी मजबूती के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 359 अंकों की उछाल के साथ 34185 के स्तर पर खुला तो वहीं वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स में 532 अंकों की उछाल देखी जा रही है, जबकि निफ्टी 164.40 (1.65%)  अंकों की उछाल के साथ 10,143.50 पर पहुंच गया है।

9:25 बजे: अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल, प्रइवेट बैंक, रियलिटी, आईटी और फार्मा हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी टॉप गेनर की बात करें तो ब्रिटानिया, बजाज फाइनेंस सर्विस, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक के स्टॉक में तेजी दिख रही है। वहीं विप्रो, हिंदुस्तान यूनीलीवर, एयरटेल नुकसान में हैं।

बता दें मंगलवार को सेंसेक्स 522.01 अंकों की बढ़त के साथ 33,825.53 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10000 के करीब पहुंच गया। निफ्टी 152.95 अंकों की तेजी के साथ 9,979.10 के स्तर पर बंद हुआ। 

इंडिगो को चौथी तिमाही में 871 करोड़ रुपये का नुकसान

कोविड-19 के कारण उड़ानों पर प्रतिबंध की वजह से देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो को 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 870.81 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ है। अंतिम तिमाही में हुए घाटे के कारण पूरे वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान कंपनी को 233.68 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। एक साल पहले की तुलना में एयरलाइन का कुल राजस्व 16.41 प्रतिशत घटकर 8,634.62 करोड़ रुपये रह गया, जबकि कुल लागत 1.54 प्रतिशत बढ़कर 9,9243.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस कारण कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि उड़ानों पर प्रतिबंध से विमान ईंधन के मद में उसकी लागत 3,341.94 करोड़ रुपये से घटकर 2,860.36 करोड़ रुपये रह गई। 

यह भी पढ़ें: कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक ने 6,944 करोड़ रुपये में 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

ब्रिटानिया का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 372 करोड़ रुपये

एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी (जनवरी-मार्च) की तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 26.53 प्रतिशत बढ़कर 372.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 294.27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय बढ़कर 2,867.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,798.96 करोड़ रुपये थी। 

इनपुट: एजेंसियां



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here