आज यानी बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 72.45 अंकों की बढ़त के साथ 34,029.14 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी भी आज दिन के कारोबार की शुरुआत 10072 के स्तर से की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 130.16 अंकों की उछाल के साथ 34,086.85 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 10,099.30 के स्तर पर।
बता दें अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला था। मंगलवार को डाऊ जोंस में पिछले 6 दिनों से चली आ रही तेजी थम गई और यह 300 अंक फिसलकर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक (Nasdaq) पहली बार 10000 के पार निकला ।
हीरो मोटोकॉर्प को चौथी तिमाही में 613 करोड़ रुपये का लाभ
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 613.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में हुए 776.23 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले 26.46 प्रतिशत कम है। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन आय 6,333.89 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में यह 8,120.73 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी ने कुल 13.23 लाख वाहनों की बिक्री की।
मंगलवार को ऐसी रही सेंसेक्स और निफ्टी की चाल
शेयर बाजार में मजबूत दखल रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलांयस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट के साथ बीएसई सेंसेंक्स मंगलवार को 414 अंक का गोता लगा गया। निवेशकों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच यह गिरावट आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला। लेकिन बाद के कारोबार में इसमें गिरावट आयी और अंत में यह 413.89 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,956.69 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 120.80 अंक यानी 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,046.65 अंक पर बंद हुआ।