[ad_1]
कोरोना महामारी से डीरेल हुई अर्थव्यस्था की गाड़ी को पटरी पर लाने की 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा के बाद शेयर बाजार भी आज उड़ान भर रहा है। राष्ट्र के नाम संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीडीपी के 10 फीसद के बराबर आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। इसका असर आज शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। प्रीओपन में ही सेंसेक्स 1637.26 अंक यानी 5.22% की तेजी दिखा रहा था। 9 बजकर 3 मिनट पर सेंसेक्स 33,008.38 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 9600 को पार गया था।
सेंसेक्स आज 1470 अंक उछलकर के स्तर पर 32841 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी में भी भारी तेजी देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सभी स्टॉक हरे निशान पर खुले। जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़कर बैंक निफ्टी, मीडिया, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियलटी, एफएमसीजी समेत सभी सेक्टर हरे निशान के साथ आज दिन के अपने कारोबार की शुरुआत की। वहीं अगर अमेरिकी शेयर बाजारों की बात करें तो डाऊ जोंस, नैस्डैक और एस एंड पी मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुए थे।
सेबी ने बैंकों, बीमा कंपनियों के एकीकृत परिणाम नियमों के अनुपालन में ढील दी
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध बैंकों और बीमा कंपनियों को उनके जून में समाप्त होने वाली पहली तिमाही के एकीकृत परिणामों के प्रकाशन संबंधी नियमों में ढील दी है। सेबी ने यह कदम करोना वायरस महामारी के प्रसार के बीच उठाया है। सेबी ने इसके साथ ही सूचीबद्ध कंपनियों को दी गई रियायतों को आगे बढ़ाते हुए उनकी बोर्ड बैठकों, वित्तीय परिणामों और अन्य घटनाक्रमों को लेकर समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करवाने से दी गई छूट को 30 जून तक के लिये बढ़ा दिया है। सेबी के जारी सर्कुलर में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले यह छूट 15 मई तक के लिये दी गई थी। समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशन से दी गई छूट को 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: दुनिया के बड़े प्रोत्साहन पैकजों में से एक है भारत का आर्थिक पैकेज, चीन, इटली, ब्रिटेन से भी है बड़ा
सेबी ने कंपनियों को और भी कई तरह की राहत दी हैं। सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरधारकों को कंपनियों की सालाना रिपोर्ट की प्रति भेजने, आम साधारण बैठक के लिये प्रतिनिधि फार्म, लाभांश वारंट और चेक आदि भौतिक रूप में भेजने से भी छूट दी है। सेबी ने कहा है कि सूचीबद्ध बैंकिंग और बीमा कंपनियों अथवा उनकी बैंकिंग अथवा बीमा कारोबार करने वाली अनुषंगी कंपनियां 30 जून 2020 में समाप्त होने वाली तिमाही के लिये अपने एकीकृत वित्तीय परिणाम स्वैच्छिक आधार पर जमा करा सकतीं हैं। हालांकि, ऐसी कंपनियां एकल वित्तीय परिणाम यथावत जमा करातीं रहेंगी।
मंगलवार को सेंसेक्स 190 अंक टूटा, रिलायंस इंडट्रीज में 6 प्रतिशत की बड़ी गिरवट
घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में नरम रुख के बीच सूचकांक में बड़ स्थान रखने वाले रिलायंस इंडस्टीज के शेयर में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया। सेंसेक्स 190.10 अंक यानी 0.60 प्रतिशत टूटकर 31,371.12 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 42.65 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,196.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर रहा। इसमें 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी। इसके अलावा एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी के शेयर भी नीचे आए।
[ad_2]
Source link