दिल्ली में एमसीडी के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव में अपना परचम लहराया है। साथ ही उपचुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस के खाते में एक सीट गयी है। पांच उपचुनावों में भाजपा का एक भी प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर सकी इससके उसकी काफी फजीहत हो रही है। सीएम केजरीवाल ने जीते हुए उममीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने काम को चुना है नाम को नहीं। अब जनता यह समझ गयी है कि धार्मिक उन्माद नहीं बल्कि उसे दिल्ली में बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा, बिजली और पानी चाहिये। दिल्ली में एमसीडी से भाजपा का 15 साल का काला अध्याय खत्म होने का समय आ गया है यह दिल्ली की जनता ने उपचुनाव में बता दिया है। उपचुनाव में मिली जीत के लिये मैं आप कार्यकर्ताओं की मेहनत और दृढ़ संकल्प के लिये आभार प्रगट करता हूं। इससे पहले गुजरात के सूरत में आम आदमी पार्टी के 27 प्रत्याशियों ने जीत का स्वाद चखा है। इससे गुजरात में भी पार्टी की नींव रख दी है।
आप ने पिछली तीन सीटों के अलावा एक और सीट पर कब्जा कर लिया है। आम आदमी पार्टी ने त्रिलोकपुरी, रोहिणी, कल्याणपुरी और शालीमार बाग की सीटों पर जत हासिल की है। एक सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार जीता है। दिल्ली के मतदाताओं ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि उन्हें सेहतमंद साफ और स्वच्छ दिल्ली चाहिये न कि धार्मिक उन्माद और दंगार कराने वाले लोग। दिल्ली में एमसीडी उपचुनाव में जो बीजेपी की फजीहत हुई है उससे भाजपा को गहरा झटका लगा है। अगले साल दिल्ली में एमसीडी का चुनाव होना है। पिछली छह साल में बीजेपी ने केवल आप आदमी पार्टी की सरकार को केवल निशाने पर रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here