Home Breaking News NASA SpaceX Launch: 9 साल बाद US ने रचा इतिहास, अपनी धरती से स्पेस भेजे Astronauts

NASA SpaceX Launch: 9 साल बाद US ने रचा इतिहास, अपनी धरती से स्पेस भेजे Astronauts

0
NASA SpaceX Launch: 9 साल बाद US ने रचा इतिहास, अपनी धरती से स्पेस भेजे Astronauts

[ad_1]

SpaceX Launch नौ साल में पहली बार अब अमेरिका ने अपने Astronauts को अमेरिका की धरती से स्पेस (NASA SpaceX ) पर भेजा है। ऐस्ट्रोनॉट्स Robert Behnken और Douglas Hurley रॉकेट Falcon 9 में सवार हैं। NASA Administrator Jim Bridenstine ने इसे गर्व का लम्हा बताया।

Edited By Sudhakar Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

स्पेसएक्स की लॉन्चिंगस्पेसएक्स की लॉन्चिंग
हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने 9 साल बाद अपनी धरती से रचा इतिहास
  • नासा मिशन स्पेसएक्स लॉन्च, रॉकेट में 2 अंतरिक्ष यात्री
  • दोपहर 3 बजकर 22 मिनट पर रॉकेट को किया लॉन्च
  • नासा के ऐडमिनिस्ट्रेटर ने इसे गर्व का लम्हा बताया है

फ्लोरिडा

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने 9 साल बाद आखिरकार इतिहास रच दिया है। फ्लोरिडा के केप कनवरल में जॉन एफ केनेडी स्पेस सेंटर से NASA-SpaceX Demo-2 mission सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है। अमेरिका ने 9 साल में पहली बार अपनी धरती से स्पेस (अंतरिक्ष) में Astronauts भेजे हैं। नासा के ऐडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्राइडेनस्टीन ने लॉन्च के बारे में जानकारी दी। चांद को छूने के लिए पृथ्वी से पहली उड़ान इसी जॉन एफ केनेडी सेंटर से रखी गई थी।

नासा के ऐडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्राइडेनस्टीन ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘9 साल में पहली बार अब हमने अमेरिकी Astronauts को अमेरिकी रॉकेट के जरिए अमेरिका की धरती से भेजा है। मुझे नासा और SpaceX टीम पर गर्व है, जिसने हमें इस क्षण को देखने का मौका दिया है। यह एक बहुत अलग तरह की फीलिंग है, जब आप अपनी टीम को इस रॉकेट (Falcon 9) पर देखते हैं। ये हमारी टीम है। यह Launch America है।’

अमेरिकी समय के मुताबिक दोपहर 3 बजकर 22 मिनट पर रॉकेट को लॉन्च किया गया। दोनों Astronauts (अंतरिक्ष यात्री) सभी तैयारियों के साथ SpaceX रॉकेट में सवार हुए। काउंटडाउन खत्म होने के साथ ही यान अंतरिक्ष की ओर उड़ चला। इससे पहले बुधवार को खराब मौसम की वजह से लॉन्चिंग को तय समय से 16 मिनट पहले टालना पड़ा था।

पढ़ें: फोम का वह टुकड़ा…तो लौट पातीं कल्पना चावला

NBT

NASA के लिए ऐतिहासिक लम्हा

Elon Musk की कंपनी SpaceX का रॉकेट वेटरन ऐस्ट्रोनॉट्स Robert Behnken और Douglas Hurley को ISS तक ले जाने के लिए लॉन्च हुआ। साल 2011 में स्पेस शटल प्रोग्राम खत्म होने के बाद पहली बार अमेरिकी ऐस्ट्रोनॉट्स अमेरिका की मिट्टी से स्पेस में भेजे गए हैं। अभी तक रूस के Soyuz का सहारा लिया जाता था। किसी प्राइवेट कंपनी के रॉकेट से स्पेस जाने का भी यह पहला मौका है।

फिल्मी स्टाइल टक्सीडो

  • फिल्मी स्टाइल टक्सीडो

    किसी रॉयल टक्सीडो और एक सुपरहीरो कॉस्ट्यूम का मिक्स लग रहे इस सूट को डिजाइन करने में Musk को 3-4 साल का वक्त लग गया। इस काम में उनकी मदद की कॉस्ट्यूम डिजाइनर होजे फर्नांडीस ने। खास बात यह है कि फर्नांडीस खुद हॉलिवुड सुपरहिट्स ‘दि एवेंजर्स’ और ‘एक्स-मेन’ के लिए काम कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि Musk का मानना है कि टक्सीडो सूट में हर इंसान अच्छा लगता है, चाहे वह किसी भी साइज या शेप का हो। ये सूट कैलिफॉर्निया के हॉथॉर्न में बने थे जहां SpaceX अपने रॉकेट रखता है।

  • अच्छे दिखें भी और काम हो बेहतर

    Musk ने खुद बुधवार को लॉन्च से पहले लाइव कवरेज के दौरान बताया था, ‘मैंने खुद इस पर बहुत वक्त लगाया है, ये सूट जो अच्छे से काम करें और अच्छे दिखें, इन्हें डिजाइन करने में हमें तीन से चार साल लगे।’ उन्होंने कहा कि फिल्मों में स्पेस-सूट अच्छे दिखते हैं लेकिन अच्छे से काम नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, ‘आपको ऐसा सूट बनाना होता है जो काम करे, भले ही अच्छा न लगे क्योंकि वह एक प्रेशर सूट होता है जिसे वैक्यूम में काम करना होता है।’ दोनों सूट ऐस्ट्रोनॉट्स के हिसाब से स्पेशली बनाए गए हैं।

  • इन स्पेशल फीचर्स से लैस

    NASA के मुताबिक सूट में जांघ पर एक लाइफ सपॉर्ट सिस्टम है जिसमें एयर और पावर कनेक्शन्स हैं। हेल्मेट 3-D प्रिंट टेक्नॉलजी के मदद से बनाए गए हं। इनमें इंटिग्रेटेड वॉल्व हैं, वाइजर रीट्रैक्टैशन और लॉकिंग मकैनिज्म है और हेल्मेट के अंदर ही माइक्रोफोन और स्पीकर भी हैं। अपोलो स्पेस सूट्स की तरह ही सफेद हिस्सा टेफ्लॉन से बना है। ब्लैक ट्रिम की मदद से आग पर काबू रखने में मिदद मिलेगी। ग्लव्स को टच-स्क्रीन सिस्टम्स के हिसाब से बनाया गया है। ये सूट में ही लगे हैं लेकिन इन्हें डिटैच किया जा सकता है।

अमेरिका के इतिहास में NASA (नैशनल ऐरोनॉटिक्स ऐंड स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन) ने मंगल मिशन समेत कई अहम कीर्तिमान जॉन एफ केनेडी स्पेस सेंटर से अपने नाम किए। लेकिन 2011 के बाद से इस पर ब्रेक लग गया। अमेरिकी ऐस्ट्रोनॉट्स रूस की मदद से स्पेस में जाते रहे। अब NASA वापस अमेरिका की मिट्टी से अपने ऐस्ट्रोनॉट्स को अपने देश के रॉकेट्स में बैठाकर स्पेस में भेजा है। पूरी दुनिया की निगाहें इस मिशन पर टिकी थीं।

NASA की धरती से 10 साल बाद लॉन्च

  • NASA की धरती से 10 साल बाद लॉन्च

    जेएफ केनेडी स्पेस सेंटर की इस लॉन्च साइट से NASA ने कई महत्वाकांक्षी मिशन लॉन्च किए। चांद पर जाने वाला Apollo, मंगल पर जाने वाला Mariner और भारतीय मूल की ऐस्ट्रनॉट कल्पना चावला को ले जाने वाला शटल Columbia भी यहीं से लॉन्च हुआ था। 2011 के बाद से यहां से कोई लॉन्च नहीं हुआ और अमेरिका के ऐस्ट्रोनॉट्स रूस के Soyuz रॉकेट्स से स्पेस में जाते रहे। हालांकि, अब अमेरिका की प्राइवेट कंपनियां तैयार हैं NASA के ऐस्ट्रोनॉट्स को ‘टैक्सी राइड’ देने के लिए। दरअसल, इन वीइकल्स पर NASA का अधिकार नहीं होगा, SpaceX और Boeing जैसी कंपनियां इन्हें NASA या किसी और को स्पेस में ले जा सकेंगी।

  • एक्सपर्ट ऐस्ट्रोनॉट रख रहे हैं नींव

    ISS जाने वाले दोनों ऐस्ट्रोनॉट काफी अनुभवी हैं। NASA के ऐडमिनिस्ट्रेटर बेनकेन और डग को अमेरिका का हीरो बताते हैं। आखिरकार दोनों देश के लिए इतिहास लिखने जा रहे हैं। ब्राइडेनस्टाइन का कहना है कि दोनों ह्यूमन स्पेसफ्लाइट के नए युग की नींव रखने जा रहे हैं। दोनों ही इसके लिए बेहद एक्साइटेड भी हैं। बेनकेन स्पेस में 708 घंटे बिता चुके हैं और 6 बार स्पेसवॉक कर चुके हैं। वहीं डग 683 घंटे स्पेस में बिता चुके हैं।

  • Boeing से आगे निकली SpaceX

    इस लॉन्च के साथ ही Elon Musk की SpaceX ऐसी पहली प्राइवेट कंपनी बन जाएगी जो ऐस्ट्रोनॉट्स को ऑर्बिट तक ले जाएगी। यह प्लान अपने तय समय से कम से कम पांच साल पीछे हो गया है लेकिन SpaceX ने Boeing को पछाड़ते हुए आखिरकार यह रेकॉर्ड अपने नाम करने की इबारत लिख डाली है। लॉन्च के लिए NASA काउंटडाउन देगी लेकिन SpaceX ही लॉन्च का आखिर सिग्नल देगी।

  • ऐसे होगा लॉन्च-
  • यहां देख सकते हैं लाइव-

जेएफ केनेडी स्पेस सेंटर की इस लॉन्च साइट से NASA ने कई महत्वाकांक्षी मिशन लॉन्च किए। चांद पर जाने वाला Apollo, मंगल पर जाने वाला Mariner और भारतीय मूल की ऐस्ट्रनॉट कल्पना चावला को ले जाने वाला शटल Columbia भी यहीं से लॉन्च हुआ था। 2011 के बाद से यहां से कोई लॉन्च नहीं हुआ और अमेरिका के ऐस्ट्रोनॉट्स रूस के Soyuz रॉकेट्स से स्पेस में जाते रहे।

Web Title nasa-spacex launch history is made after 9 years astronauts launched into orbit from us soil(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here