NASA-SpaceX Rocket Launch: इतिहास रचने का मौका, पर काले बादलों से बढ़ी चिंता


NASA-SpaceX Rocket Launch: NASA के JF Kennedy Space Center से दो ऐस्ट्रोनॉट्स Robert Behnken और Douglas Hurley SpaceX के Falcon 9 Rocket में Crew Dragon SpaceCraft के साथ International Space Station के लिए निकलेंगे।

Edited By Shatakshi Asthana | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

SpaceX के रॉकेट में जाएंगे
हाइलाइट्स

  • लॉन्च को तैयार है NASA-SpaceX रॉकेट
  • केनेडी स्पेस सेंटर के पास मौसम दे रहा चिंता
  • काले बादल, तूफान की आशंका बरकरार
  • अगर टला, तो शनिवार को होगा लॉन्च

फ्लोरिडा

करीब 10 साल बाद अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA इतिहास रचने की ओर कदम रखने जा रही है। SpaceX के Falcon 9 रॉकेट में Crew Dragon Spacecraft के साथ अमेरिका के दो वेटरन ऐस्ट्रनॉट्स इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन जाने को लॉन्च के लिए तैयार हैं। हालांकि, इस सबके बीच फ्लोरिडा में NASA के केनेडी स्पेस सेंटर और Dragon के ऑर्बिट तक के रास्ते में तूफान के हालात का बनना एक बड़ी चिंता का कारण बना है।

30 मिनट पहले होगा फैसला

दरअसल, लिफ्टऑफ से चार घंटे पहले तक लॉन्च कंट्रोलर्स ने अनुकूल मौसम के चांस 50-50 बताए थे। बारिश, बादल और तूफान NASA के केनेडी स्पेस सेंटर पर छाए रहे। हालांकि, 2 बजे के बाद यह 60 प्रतिशत तक अनुकूल हो गए लेकिन ईस्ट कोस्ट में ट्रॉपिकल तूफान की आशंका की वजह से परेशानी खड़ी हो सकती है। मौसम के हालात को देखते हुए लॉन्च होगा या नहीं इसका फैसला लॉन्च से 30 मिनट पहले तक किया जाएगा।

यह है नियम

तूफान या तूफानी बाद अगल लॉन्च साइट या फ्लाइट के रास्ते के 10 नॉटिकल मील अंदर हुए, तो लॉन्च को रोका जा सकता है। बिजली या तूफान के कारण रॉकेट को नुकसान से बचाने के लिए ऐसा किया जा सकता है। अगर किसी कारण से लॉन्च तय समय पर नहीं किया जा सका तो अगली कोशिश 30 मई को की जाएगी।

NASA की धरती से 10 साल बाद लॉन्च

  • NASA की धरती से 10 साल बाद लॉन्च

    जेएफ केनेडी स्पेस सेंटर की इस लॉन्च साइट से NASA ने कई महत्वाकांक्षी मिशन लॉन्च किए। चांद पर जाने वाला Apollo, मंगल पर जाने वाला Mariner और भारतीय मूल की ऐस्ट्रनॉट कल्पना चावला को ले जाने वाला शटल Columbia भी यहीं से लॉन्च हुआ था। 2011 के बाद से यहां से कोई लॉन्च नहीं हुआ और अमेरिका के ऐस्ट्रोनॉट्स रूस के Soyuz रॉकेट्स से स्पेस में जाते रहे। हालांकि, अब अमेरिका की प्राइवेट कंपनियां तैयार हैं NASA के ऐस्ट्रोनॉट्स को ‘टैक्सी राइड’ देने के लिए। दरअसल, इन वीइकल्स पर NASA का अधिकार नहीं होगा, SpaceX और Boeing जैसी कंपनियां इन्हें NASA या किसी और को स्पेस में ले जा सकेंगी।

  • एक्सपर्ट ऐस्ट्रोनॉट रख रहे हैं नींव

    ISS जाने वाले दोनों ऐस्ट्रोनॉट काफी अनुभवी हैं। NASA के ऐडमिनिस्ट्रेटर बेनकेन और डग को अमेरिका का हीरो बताते हैं। आखिरकार दोनों देश के लिए इतिहास लिखने जा रहे हैं। ब्राइडेनस्टाइन का कहना है कि दोनों ह्यूमन स्पेसफ्लाइट के नए युग की नींव रखने जा रहे हैं। दोनों ही इसके लिए बेहद एक्साइटेड भी हैं। बेनकेन स्पेस में 708 घंटे बिता चुके हैं और 6 बार स्पेसवॉक कर चुके हैं। वहीं डग 683 घंटे स्पेस में बिता चुके हैं।

  • Boeing से आगे निकली SpaceX

    इस लॉन्च के साथ ही Elon Musk की SpaceX ऐसी पहली प्राइवेट कंपनी बन जाएगी जो ऐस्ट्रोनॉट्स को ऑर्बिट तक ले जाएगी। यह प्लान अपने तय समय से कम से कम पांच साल पीछे हो गया है लेकिन SpaceX ने Boeing को पछाड़ते हुए आखिरकार यह रेकॉर्ड अपने नाम करने की इबारत लिख डाली है। लॉन्च के लिए NASA काउंटडाउन देगी लेकिन SpaceX ही लॉन्च का आखिर सिग्नल देगी।

  • ऐसे होगा लॉन्च-
  • यहां देख सकते हैं लाइव-

दुनिया की टिकी हैं निगाहें

स्पेस शटल प्रोग्राम पूरा होने के बाद साल 2011 के बाद से अमेरिका की धरती से लॉन्च बंद हो गए थे। अमेरिकी ऐस्ट्रोनॉट्स रूस की मदद से स्पेस में जाते रहे। अब NASA वापस अमेरिका की मिट्टी से अपने के ऐस्ट्रोनॉट्स को अपने देश के रॉकेट्स में बैठाकर स्पेस में भेजने के लिए एकदम तैयार हो चुका है और इस वक्त दुनिया की निगाहें उसके इसी मिशन पर टिकी हैं।

Web Title nasa spacex falcon 9 rocket launch from kennedy space center in florida america with crew dragon(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here