Home Breaking News NBT के ‘ऑपरेशन भूख’ का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, बोले- एक सप्ताह में बनाएं प्लान

NBT के ‘ऑपरेशन भूख’ का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, बोले- एक सप्ताह में बनाएं प्लान

0
NBT के ‘ऑपरेशन भूख’ का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, बोले- एक सप्ताह में बनाएं प्लान

[ad_1]

लॉकडाउन (Lockdown) के बीच गरीबों के हक का राशन चोरी के मामले में एनबीटी ऑनलाइन ने एक सीरीज चलाई। इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सीएम योगी ने दिए निर्देशसीएम योगी ने दिए निर्देश
हाइलाइट्स

  • एनबीटी ऑनलाइन ने चलाया ऑपरेशन ‘भूख’, मुख्यमंत्री योगी ने लिया ऐक्शन
  • सीएम योगी के मीडिया अडवाइजर ने कहा, शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी
  • मृत्युंजय कुमार ने कहा, गरीबों के हक पर आघात कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
  • घटतौली, ‘प्राइवेट खिलाड़ी’, खराब अनाज, बोरी का ‘खेल’ किया गया है उजागर

लखनऊ

नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के ऑपरेशन ‘भूख’ (Operation Bhookh) में एक-एक कर कई अहम खुलासे किए गए। फिर वह कोटेदारों की ओर से की गई घटतौली हो या सरकारी राशन के दफ्तर में प्राइवेट खिलाड़ियों से काम कराया जाना, इसके साथ ही खराब अनाज और बोरी वाले ‘खेल’ से भी पर्दा उठाया गया। इस पड़ताल का संज्ञान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी लिया है।

मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और जिनके पास भी राशन कार्ड नहीं हैं, उनका राशन कार्ड जरूर बनाया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जहां भी राशन बंटवाया जा रहा है, वहां घटतौली की शिकायत नहीं आनी चाहिए।

पढ़ें: 6 फैसलों से किसानों और उद्योगों के अच्छे दिन!



‘…तो की जाएगी सख्त कार्रवाई’

एनबीटी ऑनलाइन की इस पड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी जी का शुरू से निर्देश है कि जो आम जनता के हितों पर आघात करती हो, ऐसी शिथिलता कतई नहीं बर्दाश्त की जाएगी। लगातार इसके मद्देनजर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है। हितों के संरक्षण के लिए निर्देश दिए जाते रहे हैं। इसके साथ ही आगे भी ऐसा यदि कोई मामला सामने आया तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।’

‘हर जरूरतमंद को उपलब्ध कराएं खाना’

इतना ही नहीं सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिया कि कम्युनिटी किचन के जरिए हर जरूरतमंद को गुणवत्तापूर्ण और ताजा भोजन भरपेट उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 6 मेडिकल कॉलेज, आगरा, मेरठ, कानपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद और फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज बहुत संवेदनशील हैं। इन मेडिकल कॉलेजों में विशेष रूप से काम हुआ है।

शिक्षक भर्ती पर प्रियंका का योगी पर हमला, यूपी की टॉप न्यूजशिक्षक भर्ती पर प्रियंका का योगी पर हमला, यूपी की टॉप न्यूज69 हजार शिक्षकों की भर्ती के मामले में हाई कोर्ट ने फिर से रोक लगा दी। इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। देखें यूपी की बड़ी ख़बरें।
Web Title chief minister yogi adityanath takes stand on operation bhookh by nbt online(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here