NEET PG 2021: देशभर में जेईई मेन और एडवांस फॉर इंजीनियरिंग के दो प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों की ऐलान के बाद अब NEET PG 2021 की परीक्षा का भी ऐलान कर दिया गया है. देशभर में कई छात्र इस परीक्षा के इंतजार में थे. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस (NBE) की ओर से NEET PG 2021 की परीक्षा की तारीख का ऐलान करते हुए बताया गया है कि परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल 2021 को होगा.

छात्र कर रहे थे परीक्षा का इंतजार

बीते साल कोरोना महामारी के कारण नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशंस (NEET PG 2021) को पोस्टपोन कर दिया था. जिसके बाद इसके जल्द ही होने के कयास लगाए गए थे. वहीं परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र लंबे समय से इस परीक्षा के इंतजार में थे.

18 अप्रैल 2021 को होगी परीक्षा

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस की ओर से परीक्षा तिथि का ऐलान करते हुए बताया गया है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने NBE के नोटिफिकेशन के संदर्भ में 7 जनवरी 2021 को एनईईटी पीजी 2021 के संचालन के मामले को आयोग के स्टेक होल्डर्स के साथ कंसल्ट किया और इस प्रकार एनईईटी पीजी 2021 को 18 अप्रैल 2021 को आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है.

जानकारी दी गई है कि एनईईटी पीजी 2021 परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों में कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जाएगी. वहीं इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस को 011-45593000 पर कॉल कर के संपर्क किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ेंः
Jharkhand BEd Merit List 2020: प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट जारी, आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

Indian Army Recruitment 2021: NCC सर्टिफिकेट धारकों के लिए सेना में अफसर बनने का सुनहरा अवसर, पढ़ें डिटेल्स

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here