
खोड़ा की रहने वाली 8 महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई है।आरोप है कि उसे किसी भी अस्पताल ने भर्ती करने से इनकार कर दिया। रात में चलती एंबुलेंस में ही उसने दम तोड़ दिया।

नोएडा: कोरोना संकट काल में नोएडा से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां 8 महीने की गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया। उसकी जान इसलिए चली गई क्योंकि किसी भी अस्पताल ने उसे एडमिट नहीं किया.।मृतिका के पति का आरोप है कि वो अपनी गर्भवती पत्नी को दिखाने के लिए रातभर एंबुलेंस में लेकर दौड़ता रहा।
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को न तो जिम्स हॉस्पिटल ने एडमिट किया और न ही मैक्स जिला अस्पताल ने। रात में उसने चलती एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया।
गर्भवती महिला गाजियाबाद के खोड़ा की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि सांस की दिक्कत की वजह से किसी भी हॉस्पिटल ने महिला को एडमिट नहीं किया.
यह भी पढ़ें:
बहराइच में महिला की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
[ad_2]