Noida Delhi border latest news: कोरोना वायरस लॉकडाउन 4.0 के लिए गौतमबुद्ध (corona lockdown noida) नगर जिला प्रशासन ने बुधवार को अपने दिशानिर्देश जारी किए। यहां के बाजारों को ऑड-इवन के आधार पर खोलने की सहमति बन रही है जिनमें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। कोई भी दुकान शाम 7 बजे के बाद नहीं खुलेगी। फिलहाल दिल्ली की तरफ से लोगों की एंट्री पर छूट नहीं है। फिलहाल पास वालों को ही जाने दिया जाएगा। बाकी गाइडलाइंस (noida lockdown guidelines) क्या हैं यहां पढ़ें
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
Web Title noida lockdown new guidelines what open what close all you need to know(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)