Nokia का नया फीचर फोन जल्द भारत में होगा लॉन्च, Jio के फोन को देगा टक्कर


स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD GLobal जल्द ही भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया है। ट्विटर पर नोकिया इंडिया ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से दो टीजर वीडियो पोस्ट किए, वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार नोकिया ने टीजर में दो स्मार्टफोन की टीजर इमेज पोस्ट की। जिनमें एक स्मार्टफोन है और एक फीचर जिसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
नोकिया का नया फोन नोकिया सी 3 एंट्री लेवल स्मार्टफफोन है। इस स्मार्टफोन को महीने  की शरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 5.99 इंच का एचडी+ डिस्प्ले होगी. फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करे तो फोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल  रियर  कैमरा दिया जाएगा। कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ आता है। फोन में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। 

 

फ्रंट कैमरे की बात करें तो फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 3040mAhकी बैटरी मिलेगी। जिसे फोन से डिटैच किया जा सकेगा। चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी केबल दिया जाएगा। रिलीज किए गए ट्रेलर के मुताबिक कंपनी HMD global अगले हफ्ते तीन नए प्रोडक्ट का ऐलान करेगी।  

यह भी पढ़ें-Moto G9 24 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च, Flipkart के टीजर से मिली जानकारी

कंपनी ने हाल ही में नोकिया 5.3 लॉन्चिंग के बारे में बता चुकी है, इस स्मार्टफोन को नोकिया इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। फोन पहले ही ग्लोबली लॉन्च हो चुका है और इसकी कीमत 189 यूरो यानी लगभग 16,750 रुपये है। Nokia 5.3 फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच है। बैक पैनल में टेक्सचर्ड फिनिश है। पैनल में एक मॉड्यूल कैमरा भी है। जिसमें चार सेंसर है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Nokia 5.3 का  एचडी + डिस्प्ले  20: 9  एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। इसकी स्क्रीन 6.55 इच की है और इसा वज़न 180 ग्राम है। नोकिया 5.3 एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। फोन को कम से कम दो साल तक एंड्रॉइड अपडेट प्राप्त करने की गारंटी है। इसे Google का नया एंड्रॉइड 11 अपडेट भी मिलेगा।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here