Organisation of islamic cooperation (OIC) के दौरान Pakistan ने भारत पर Islamophobia का आरोप लगाया। इसके बाद Maldives ने भारत का समर्थन किया है और साफ कहा है कि वह भारत के खिलाफ किसी कार्रवाई का समर्थन नहीं करेगा।

Edited By Shatakshi Asthana | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

मालदीव ने किया भारत का समर्थन
हाइलाइट्स

  • OIC में पाक ने भारत के खिलाफ उगला था जहर
  • पाकिस्तान ने लगाया था इस्लामोफोबिया का आरोप
  • मालदीव का भारत को समर्थन, सबसे बड़ा लोकतंत्र
  • भारत के खिलाफ किसी कार्रवाई का समर्थन नहीं

माले

अंतरराष्ट्रीय समुदाय के आगे भारत को कठघरे में खड़ा करने की पाकिस्तान की कोशिश को मालदीव ने करारा झटका दिया है। हाल में आयोजित ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) की वर्चुअल मीटिंग में पाकिस्तान ने भारत पर इस्लामोफोबिया का आरोप लगाया और अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश की। इस पर मालदीव ने दो-टूक जवाब दिया है कि वह भारत के खिलाफ किसी कार्रवाई का समर्थन नहीं करेगा। मालदीव के बयान पर भारतीय राजदूत ने भी धन्यवाद दिया है।

राजनीतिक, वैचारिक मतलब के लिए हिंसा का सहारा

मीटिंग में पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र के राजदूत मुनीर अकरम ने कहा था कि भारत सक्रिय रूप से इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके बाद मालदीव की ओर से आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया, ‘दुनिया में नफरत की संस्कृति बढ़ती जा रही है और हिंसा को राजनीतिक और वैचारिक मंशाओं को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। मालदीव इस्लामोफोबिया समेत ऐसी सभी गतिविधियों के खिलाफ खड़ा है जो हिंसा को बढ़ावा देती हैं।’

ऐसे किसी ऐक्शन का समर्थन नहीं

मालदीव का कहना है कि इसके लिए किसी एक देश को दोष देना मुख्य मुद्दे से भटकाना होगा। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को निशाना बनाना, जहां 2 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम रहते हैं, गलत होगा। बयान में कहा गया कि ऐसा कदम दक्षिण एशियाई क्षेत्र के धार्मिक सौह्रद के लिए नुकसानदायक होगा। यह भी साफ किया गया कि किसी मंशा से दिए गए कुछ लोगों के बयानों और गलत जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे कैंपेन को 130 करोड़ लोगों की भावना नहीं समझना चाहिए।

इसलिए मालदीव IOC के अंदर ऐसे किसी ऐक्शन का समर्थन नहीं करेगा जिसमें भारत को निशाना बनाया जाएगा। मालदीव के बयान के बाद मालदीव में भारतीय राजदूत ने भी सेक्युलर सोच और विविधता वाले भारतीय समाज की सराहना के लिए मालदीव को धन्यवाद दिया है।

Web Title maldive supports india against pakistan over islamophobia allegations at organisation of islamic cooperation meeting(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here