Updated : 17 May 2020 01:37 PM (IST)
शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने आज One Nation One Digital Platform का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने बताया कि स्वयंप्रभा डीटीएच चैनल में पहले 3 थे, उसमें 12 और नए चैनल जोड़े जा रहे हैं. लाइव इंटरएक्टिव चैनल जोड़े जा सकें इसलिए भी काम किया जा रहा है. राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे 4 घंटे का कंटेट दें, जिसे लाइव चैनलों पर दिखाया जा सके. 200 नई पाठ्यपुस्तकें ई-पाठशाला में जोड़ी गईं. देश की 100 यूनिवर्सिटी 30 मई तक ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत कर देंगी.