Pension Account: पेंशन खाता खुलवाना हुआ बेहद आसान, यहां जानिए पूरा प्रोसेस


पेंशन खाता खुलवाने वालों के लिए खुशी की खबर है. अब Pension खाता खुलवाने वालों को डॉक्यूमेंट्स की बहुत सारी कॉपी नहीं देनी पड़ेगी. अक्सर देखने को मिलता था कि कई लोग ये सोचकर पेंशन खाता नहीं खुलवाते थे कि उन्हें काफी डॉक्यूमेंट्स देने पड़ेंगे, इस चक्कर में उनका काफी वक्त खराब हो जाएगा. अब केवल Aadhaar Card दिखाकर Pension Account खोला जा सकता है. पेंशन कोष नियामक (PFRDA) ने NPS खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है. इससे पेंशन खाता खुलवाने वालों को बिल्कुल भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.

पेंशन कोष नियामक (PFRDA) के अऩुसार अब ऑफलाइन आधार कार्ड (Aadhaar Card) दिखाकर आसानी से पेंशन खाता खोला जा सकता है. इतना ही नहीं अब आपको पेंशन खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी की भी आवश्यकत नहीं होगी. पेंशन खाता खुलवाने के लिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर E-NPS के जरिए पासवर्ड सुरक्षित आधार XML फाइल डाउनलोड करना जरूरी है. यही फाइल KYC का कार्य करती है. बता दें कि डाउनलोड आधार पर UIDAI का डिजिटल हस्ताक्षर होता है.

ऑफलाइन Aadhaar के साथ वेरिफिकेशन में आधार की फोटोकॉपी नहीं देनी होती. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक सरकारी रिटायरमेंट सेविंग पेंशन स्कीम है. शुरू में यह केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए स्टार्ट की गई थी लेकिन बाद में इसे प्राइवेट सेक्टर के लिए भी खोल दिया गया. अब सरकारी और प्राइवेट कर्मचारी दोनों पेंशन खाता खुलवा सकते हैं. इसमें आयु सीमा को 60 साल से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया गया है. रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी इस जमा राशि का एक हिस्सा निकाल सकता है.

ये भी पढ़ें:

ओला, उबर और जोमाटो जैसी कंपनियों के लिए काम करने वालों को मिलेगी पेंशन और मेडिकल सुविधा?

बढ़िया क्रेडिट स्कोर आसान लोन की गारंटी नहीं, जानिए और कौन सी वजह दिलाती है जल्दी लोन



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here