PM Cares से 3100 करोड़, अनुपम खेर बोले- जिन्हें साजिश लग रही थी, उनके मुंह पर तमाचा


कोरोना वायरस (Coronavirus India) से जंग के लिए पीएम केयर फंड (PM CARES FUND) से 3100 करोड़ रुपये की रकम जारी की गई है। इसके साथ ही अनुपम खेर ने उन लोगों पर हमला किया है, जो पीएम केयर को साजिश बता रहे थे।

Edited By Himanshu Tiwari | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

अनुपम खेर ने फिर की टिप्पणी
हाइलाइट्स

  • पीएम केयर पर कांग्रेस उठा रही थी सवाल, अब फंड से कोरोना जंग के लिए दिए गए 3100 करोड़ रुपये
  • बॉलवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, जो लोग साजिश बता रहे थे, उनके मुंह पर जोरदार तमाचा
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने इस कोष का ऑडिट कराने की पीएम मोदी से की थी अपील
  • राहुल ने कहा था, पीएम केयर्स फंड को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से काफी पैसा मिला

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime minister office) की ओर से पीएम केयर फंड (PM CARES FUND) से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए 3100 करोड़ रुपये दिए जाने की बात कही गई। यह जानकारी सामने आने के बाद बॉलिवुड के चर्चित अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए टिप्पणी की है। अनुपम खेर ने लिखा है कि एक जोरदार तमाचा उन सभी दुखी आत्माओं के चेहरों पर जिनको इस फंड में भी कोई साजिश नज़र आ रही थी। अब इस थप्पड़ की गूंज सबको सुनाई देगी। जरूर सुनाई देगी।

पीएम केयर फंड पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी टिप्पणी की थी। कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि वह कोरोना वायरस के संकट से निपटने के मकसद से बने ‘पीएम केयर्स’ फंड का ऑडिट सुनिश्चित करें। राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, ‘पीएम केयर्स फंड को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और रेलवे जैसे बड़े सरकारी उपक्रमों से काफी पैसा मिला है। यह महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री सुनिश्चित करें कि इस कोष का ऑडिट हो और पैसे लेने और खर्च करने का रिकॉर्ड जनता के सामने उपलब्ध हो।’

पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत अभियान के ऐलान पर शशि थरूर से भिड़े अनुपम खेर

शशि थरूर ने की थी यह टिप्पणी

बॉलिवुड अभिनेता सियासी गलियारों के बीच हमेशा अपनी प्रतिक्रिया की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर के एक बयान पर जवाब दिया था। दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को लेकर कहा था कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ कुछ और नहीं, ‘मेक इन इंडिया’ ही है, जिसकी री-पैकेजिंग कर नया नाम दे दिया गया है।

यहां: ‘लोगों को घर पहुंचाने के लिए रोज चलवा सकते हैं 300 ट्रेनें’



अनुपम खेर ने दिया यह जवाब

अनुपम खेर ने थरूर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्हीं की तरह बेहद शायराना अंदाज में खरी-खोंटी सुना दी। खेर ने लिखा, ‘कोहनी पर टिके हुए लोग, टुकड़ों पर बिके हुए लोग! करते हैं बरगद की बातें, ये गमले में उगे हुए लोग!!’ ट्वीट के आखिर में खेर ने स्माइली बनाकर माहौल को थोड़ा हल्का करने की भी कोशिश की।

मोदी के ऐलान पर बोला विपक्ष- मजदूरों पर क्यों चुप रहे पीएममोदी के ऐलान पर बोला विपक्ष- मजदूरों पर क्यों चुप रहे पीएमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना से जूझ रहे देश के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। प्रधानमंत्री की घोषणाओं पर विपक्ष ने कई सवाल उठाए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि देश को इंतजार था कि मोदी प्रवासी मजदूरों पर कुछ बोलेंगे, लेकिन वो चुप रहे। वहीं सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सभी ज्वलंत मुद्दों पर खामोश रहे।

Web Title anupam kher says slap on those people who was against pm cares fund during coronavirus(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here