pm cares fund
PM announced an account for corona virus relief fund to donate

हाल ही मे पीएम मोदी ने पीएम केयर्स नाम का एक खाता बनाया जिसके जरिये वो देश के सभी लोगों से धन दान देने की अपील कर रहे हैं। उनकी अपील पर ऐक्टर अक्षय कुमार ने सबसे पहले 25 करोड़ देने की पहल की। इसके बाद तो लोगों ने करोड़ों का दान पीएम केयर्स में किया। दान करने वालों में टाटा ने सबसे अधिक डेढ़ हजार करोड़ का डोनेशन दिया। दान देने वालों कलाकारों में वरुण धवन, कपिल शर्मा, रजनीकांत समेत साउथ इंडियन फिल्मी कलाकारों प्रभाष, पवन कल्याण, जुनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन, महेश बाबू आदि ने दिल खोलकर चंदा दिया। क्रिकेटर सुुरेश रैना ने भी 52 लाख रुपये डोनेट किये। देश के नामीगिरामी उद्योगपति अजीम प्रेम जी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिये 50 हजार कराड़ का फंड पीएम केयर्स में जमा किया है।
लोगों का कहना है कि पिछले पांच छह साल में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में भारी कमी देखी जा रही है लेकिन देश में पेट्रो डत्पाद 70 रुपये से कम नहीं हुए हैं। इस समय भी इंटरनेशनल तेल बाजार में कीमत पिछले 15 सालों में सबसे कम है इसके बावजूद भारत सरकार ने पेट्रो उत्पादों के दामों में कमी नहीं किी है। भारत सरकार इसके पीछे यह दलील देती आ रही है कि देश का कर्ज चुकाने के​ लिये सरकार पेट्रोल डीजल के दामोंमें कमी नहीं कर रही है। विपक्ष इस बात को लेकर सरकार को घेर रही है कि देश के आर्थिक हालात बुरे हैं तो ऐसे समय में जनता से चंदा जुटाने की फिराक में क्यों है। अभी तक पेट्रोल और डीजल के खरीददारों से वसूले गये धन का उपयोग कोरोना वायरस से निपटने के लिये ​सरकारी खजाने का प्रयोग क्यों नहीं कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here