नयी दिल्ली। महाराष्ट्र में जल्द ही सरकार बनने की कवायद जोरों पर चल रही है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। बहुत ही जल्दी इस पर सबकी रजामंदी होने वाली है। हमने सरकार के लिये ऐसा रोडमैप बनाया है जिससे प्रदेश सरकार पूरे पांच साल चलेगी। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने यह बात प्रेसवार्ता कर सबको दी है। यह भी उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 17 नवंबर को बैठक कर सकती हैं। इस बैठक में एनसीपी और शिवसेना के बड़े नेता शामिल होगे। इसी दिन सरकार के गठन के लिये राज्यपाल के पास भी जा सकते हैं।

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस रोज सरकार बनाने के लिये बैठकें कर रहे है। तीनों ही दल उम्मीद कर रहे हैं कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सबकी सहमति बन जायेगी। ये सब देख कर बीजेपी की बेचैनी बढ़ती जा रही हैं। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तीनों दलों पर तंज करते हुए कहा कि अगर इनकी सरकार बनी तो छह माह से ज्यादा नहीं चलेगी। केन्द्रीम मंत्री नितिन गडकरी ने भी हंसी हंसी में कह दिया कि राजनीति और किक्रेट में सब जायज है। जैसे क्रिकेट में हारने वाली टीम अंत में मैच जीत लेती है वैसे ही राजनीति में भी संभव हो जाता है। उनके इस बयान के भी लोग कयास लगा रहे हैं कि बीजेपी भी सरकार बनाने की जुगत में लगी है। एनसीपी और शिवसेना इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि कांग्रेस सरकार का हिस्सा बने ताकि सरकार में स्थायित्व और एकता दिखे। सोनिया गांधी तय करेंगी कि सरकार को बाहर से समर्थन दिया जाये कि हिस्सा बना जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here